सर्दियों के मौसम में हर युवती अपने बालो को लेकर अधिक चिंतित रहती हैं, क्योंकि सर्दियों में बालो की चमक कम हो जाती हैं और डैंड्रफ जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं , इसलिए सर्दियों के मौसम में बालो की देखभाल सही तरीके से करना बहुत जरुरी होता हैं | हमेशा बालों को मखमली और मुलायम बनाये रखने के लिए हेयर मास्क लगाया जाता है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में हेयर मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए |
Loading image...
सर्दियों में बालो के लिए घर पर बनाये जाने वाले आसान हेयर मास्क तरीके
Loading image...
- सर्दियों के मौसम में बालो को चमकदार और मुलायम बनाये रखने के लिए दो अंडे और एक केले को अच्छे से मिक्स कर ले और फिर उसमें दो विटामिन इ की गोली और दो बूँद नींबू का रस मिला दे इन सभी चीज़ो को अचे से मिक्स करके पेस्ट बना ले उसके बाद इसे शैम्पू से दो घंटे पहले स्कैल्प पर लगाए और सादे पानी से धो ले |
- सर्दियों के मौसम में बालो के लिए कद्दू को पोषक तत्व माना जाता हैं और कहा जाता हैं की सर्दियों मृ बालो की रौनक को बरकरार रखने के लिए कद्दू को पीस कर पेस्ट बना ले और इसमें दो चमच्च शहद मिला दे और इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक बालो की जड़ो में लगाए और उसके बाद सादे पानी से धो ले, कद्दू में विटामिन ए, और सी पाए जाते हैं, जो बालो के लिए बहुत कारगर माना जाता हैं|
Loading image...
- सर्दियों में बालो को कमज़ोर होने से रोकने के लिए 20 करी पत्ते, और एक टुकड़ा रतनजोत को एक तिहाई नारियल का तेल में भिगो कर रख दे, उसके बाद केवल नारियल तेल और करी पत्ता एक साथ पीस ले और शैम्पू से एक घंटा पहले इसे बालो पर लगाए |
Loading image...
- एक छोटी कटोरी में कच्चा दूध ले कर उसमें दो चमच्च शहद मिला दे और अच्छे से इस मिश्रण को फेट ले इसके बाद मात्र आधा घंटा इसे बालो की जड़ो पर लगाए रखेऔर उसके बाद शैम्पू कर ले ।