अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें?

A

| Updated on July 29, 2023 | Health-beauty

अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें?

4 Answers
746 views

@hinakhana2310 | Posted on August 14, 2019

अक्सर देखा जाता है कई तरह के परफ्यूम और डियो के इस्तेमाल के कारण अंडरआर्म्स काले होने लगते है जिसके कारण जब आप स्लीवलेस कपडे पहनते है तो यह अटपटा लगता है ऐसे में आप इन आसान तरीकों को अपना कर अंडरआर्म्स के कालेपन की परेशानी को दूर कर सकते है |

Loading image...

(courtesy-stylecraze)

1. आलू से मसाज करना रहेगा फायदेमंद

आप आलू का इस्तेमाल करें ,आलू एक नेचुरल ब्लीच माना जाता है | ऐसे में आप आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें और इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें, फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें आपको इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराना है |
2. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण का इस्तेमाल करें
नींबू को भी एक नेचुरल ब्लीच की तरह माना जाता है लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधिक काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं और नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं |मात्र हफ्ते में दो बार इस नुस्खें का उपयोग करें और इसका असर देखें |
3. नारियल तेल है बहुत कारगर
इस बात में कोई दो राहें नहीं है की नारियल का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है ऐसे में शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है | नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं, इसमें मॉइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है जो अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने में मदद करता है |



और पढ़े- आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 28, 2023

अक्सर देखा जाता है कि अंडर आर्म्स काला पर जाने की वजह से हम स्लीवलैस कपड़े नहीं पहन सकते हैं क्योंकि यदि हम स्लीवलैस कपड़े पहनते हैं तो यह देखने में बहुत ही भद्दा लगता है तो चलिए आज हम आपकी समस्या को दूर करते हैं कुछ उपायों के द्वारा आप अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

दोस्तों आप नींबू का इस्तेमाल करके अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं क्योंकि नींबू को एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है इसका इस्तेमाल आपको नहाते वक्त करना है यानी कि जब भी आप नहीं आए तो नींबू को एक से दो बूंदे कालेपन वाली जगह पर लगाएं ऐसा करने से इसका रंग हल्का हो जाएगा और कुछ ही दिनों में अंडर आर्म्स के कालेपन की समस्या दूर हो जाएगी।

Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 28, 2023

अंडरआर्म्स का कालापान दूर करने के लिए एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद, एक चम्मच हल्दी पाउडर लेकर सभी समाग्री क़ो अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले और फिर इस पेस्ट क़ो अंडरआमर्स मे 10-15मिनट लगाकर रखे, उसके बाद हलके हाथो से मसाज करने पर अंडरआमर्स क़ो अच्छे से पानी से वाश कर ले और फिर देखे आपके
अंडरआमर्स का कालापान दूर हो जाएगा, लेकिन यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से हीं कालापन जाएगा।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 29, 2023

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अंडर आर्म्स के कालेपन से परेशान होते हैं तू आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अंडर आर्म्स का कालापन कैसे दूर कर सकते हैं। अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार होता है बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और फिर उस पेस्ट को अंडर आर्म्स में लगाएं। लगभग 10 मिनट के बाद अंडर आर्म्स को ठंडे पानी से धो लें यदि आप हफ्ते में दो बार इस प्रोसेस को करते हैं तो कुछ ही हफ्ते में आपको फर्क दिखाई देगा।

Loading image...

0 Comments
अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें? - letsdiskuss