अक्सर देखा जाता है कई तरह के परफ्यूम और डियो के इस्तेमाल के कारण अंडरआर्म्स काले होने लगते है जिसके कारण जब आप स्लीवलेस कपडे पहनते है तो यह अटपटा लगता है ऐसे में आप इन आसान तरीकों को अपना कर अंडरआर्म्स के कालेपन की परेशानी को दूर कर सकते है |
Loading image...
(courtesy-stylecraze)
1. आलू से मसाज करना रहेगा फायदेमंद
आप आलू का इस्तेमाल करें ,आलू एक नेचुरल ब्लीच माना जाता है | ऐसे में आप आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें और इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें, फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें आपको इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराना है |
2. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण का इस्तेमाल करें
नींबू को भी एक नेचुरल ब्लीच की तरह माना जाता है लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधिक काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं और नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं |मात्र हफ्ते में दो बार इस नुस्खें का उपयोग करें और इसका असर देखें |
3. नारियल तेल है बहुत कारगर
इस बात में कोई दो राहें नहीं है की नारियल का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है ऐसे में शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है | नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं, इसमें मॉइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है जो अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने में मदद करता है |
और पढ़े- आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?