अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Content Coordinator | पोस्ट किया |


अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें?


6
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है कई तरह के परफ्यूम और डियो के इस्तेमाल के कारण अंडरआर्म्स काले होने लगते है जिसके कारण जब आप स्लीवलेस कपडे पहनते है तो यह अटपटा लगता है ऐसे में आप इन आसान तरीकों को अपना कर अंडरआर्म्स के कालेपन की परेशानी को दूर कर सकते है |

Letsdiskuss

(courtesy-stylecraze)

1. आलू से मसाज करना रहेगा फायदेमंद

आप आलू का इस्तेमाल करें ,आलू एक नेचुरल ब्लीच माना जाता है | ऐसे में आप आलू को गोलाई में पतले-पतले स्लाइस में काट लें और इन स्लाइस से पांच से सात मिनट तक अंडरआर्म्स की मसाज करें, फिर ठंडे पानी से अंडरआर्म्स साफ कर लें आपको इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार दोहराना है |
2. नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण का इस्तेमाल करें
नींबू को भी एक नेचुरल ब्लीच की तरह माना जाता है लेकिन अगर आपके अंडरआर्म्स बहुत अधिक काले हो चुके हैं तो इसमें थोड़ी सी मात्रा में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं और नींबू और बेकिंग सोडा के मिश्रण को आप स्क्रब की तरह भी यूज कर सकते हैं |मात्र हफ्ते में दो बार इस नुस्खें का उपयोग करें और इसका असर देखें |
3. नारियल तेल है बहुत कारगर
इस बात में कोई दो राहें नहीं है की नारियल का तेल बहुत फायदेमंद माना जाता है ऐसे में शरीर पर मौजूद हर तरह के दाग-धब्बों के लिए नारियल तेल लगाने की सलाह दी जाती है | नारियल तेल को आप चाहें तो कपूर के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं, इसमें मॉइश्चराइज करने का गुण पाया जाता है जो अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने में मदद करता है |



और पढ़े- आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?


3
0

| पोस्ट किया


अंडरआर्म्स का कालापान दूर करने के लिए एक चम्मच दूध, एक चम्मच शहद, एक चम्मच हल्दी पाउडर लेकर सभी समाग्री क़ो अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना ले और फिर इस पेस्ट क़ो अंडरआमर्स मे 10-15मिनट लगाकर रखे, उसके बाद हलके हाथो से मसाज करने पर अंडरआमर्स क़ो अच्छे से पानी से वाश कर ले और फिर देखे आपके
अंडरआमर्स का कालापान दूर हो जाएगा, लेकिन यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से हीं कालापन जाएगा।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


अक्सर देखा जाता है कि अंडर आर्म्स काला पर जाने की वजह से हम स्लीवलैस कपड़े नहीं पहन सकते हैं क्योंकि यदि हम स्लीवलैस कपड़े पहनते हैं तो यह देखने में बहुत ही भद्दा लगता है तो चलिए आज हम आपकी समस्या को दूर करते हैं कुछ उपायों के द्वारा आप अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं।

दोस्तों आप नींबू का इस्तेमाल करके अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर कर सकते हैं क्योंकि नींबू को एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है इसका इस्तेमाल आपको नहाते वक्त करना है यानी कि जब भी आप नहीं आए तो नींबू को एक से दो बूंदे कालेपन वाली जगह पर लगाएं ऐसा करने से इसका रंग हल्का हो जाएगा और कुछ ही दिनों में अंडर आर्म्स के कालेपन की समस्या दूर हो जाएगी।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अंडर आर्म्स के कालेपन से परेशान होते हैं तू आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अंडर आर्म्स का कालापन कैसे दूर कर सकते हैं। अंडर आर्म्स के कालेपन को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार होता है बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और फिर उस पेस्ट को अंडर आर्म्स में लगाएं। लगभग 10 मिनट के बाद अंडर आर्म्स को ठंडे पानी से धो लें यदि आप हफ्ते में दो बार इस प्रोसेस को करते हैं तो कुछ ही हफ्ते में आपको फर्क दिखाई देगा।

Letsdiskuss


1
0

');