Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


जॉब इंटरव्यू के लिए कैसे तैयार हो?


4
0




Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया


अक्सर सभी लड़कियों को इस कश्मकश में पाया जाता है की जब भी वह इंटरव्यू देने जाएँ किस तरह का मेकअप करें और किस तरह से खुद को तैयार करें | या फिर किसी भी इंटरव्यू पर मेकअप कर के जाएँ या बिना मेकअप के | ऐसे में आज मैं आपके साथ कुछ साधारण से टिप्स शेयर करुँगी जिससे आप को इस बार के बारें में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा कि आप क्या करें|
Letsdiskuss (courtesy-Face Feelosophy)

- हमेशा ध्यान रखें आपकी चेहरे की त्वचा खिलखिलाती हुई और खुश नजर आनी चाहिए, इसके लिए बहुत जरुरी है आप अपने चेहरे पर डेड स्किन ना आने दें |

- आपके डाक्यूमेंट्स के साथ - साथ आपके अंदर की सकारत्मकता भी झलकती है आपका मेकअप इसलिए बहुत जरुरी है की आप हल्का व लाइट मेकअप लगाएं |

- अगर आपने अच्छा मेकअप किया होगा तो इससे आपके सामने वाले को आपके बारें में सोचने का मौका भी मिलता है |

- इसी के साथ बहुत जरुरी है कि आप अपने बालों का भी पूरा - पूरा ध्यान दें, इंटरव्यू में खुले बाल अच्छे नहीं लगते इसलिए जरुरी है कि आप पोनी कर लें क्लिप लगा लें आदि |

- इसी के साथ आप अपनी आँखों पर भी है हल्का मेकअप और पतला आयीलायीनर अप्लाई बकर सकते है |


2
0

Occupation | पोस्ट किया


जॉब इंटरव्यू के लिए खुद क़ो घर पर ही तैयार करे इसके लिए सबसे पहले आप इंटरव्यू मे जाने से पहले ही अपना नाम, क्वालिफिकेशन, एड्रेस बार -बार बोलकर रिपीट करे ताकि इंटरव्यू मे आपसे आपका बायोडाटा पूछा जाये तो आप कही पर बिना रुके अच्छे से इंटरव्यू मे अपना बायोडाटा बता सके।


जॉब इंटरव्यू के लिए जाये तो खुद पर कॉन्फिडेंस होना चाहिए,यदि आपसे किसी तरह का कोई प्रश्न पूछा जाये तो आप बिना डरे कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे।

Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


आपने देखा होगा कि जब भी लड़कियां जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाती है तो इस चिंता में लगी रहती है कि वह कैसे तैयार होकर जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं और इंटरव्यू में जाने के लिए मेकअप करें या ना करें इस बात को लेकर काफी चिंतित होती है तो चलिए हम आपकी इस चिंता को दूर करते हैं कि आप जब भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं तो कैसे तैयार होकर जाएं। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो आपको ज्यादा हरेली होगा नहीं जाना है बल्कि साधारण सा मेकअप करें और अच्छे से कपड़े पहन लेता कि आपका इंप्रेशन सामने वाले को खुश कर दे।

Letsdiskuss


0
0

');