जॉब इंटरव्यू के लिए कैसे तैयार हो?

R

| Updated on April 17, 2023 | Health-beauty

जॉब इंटरव्यू के लिए कैसे तैयार हो?

3 Answers
672 views

@hinakhana2310 | Posted on June 5, 2019

अक्सर सभी लड़कियों को इस कश्मकश में पाया जाता है की जब भी वह इंटरव्यू देने जाएँ किस तरह का मेकअप करें और किस तरह से खुद को तैयार करें | या फिर किसी भी इंटरव्यू पर मेकअप कर के जाएँ या बिना मेकअप के | ऐसे में आज मैं आपके साथ कुछ साधारण से टिप्स शेयर करुँगी जिससे आप को इस बार के बारें में ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा कि आप क्या करें|
Loading image... (courtesy-Face Feelosophy)

- हमेशा ध्यान रखें आपकी चेहरे की त्वचा खिलखिलाती हुई और खुश नजर आनी चाहिए, इसके लिए बहुत जरुरी है आप अपने चेहरे पर डेड स्किन ना आने दें |

- आपके डाक्यूमेंट्स के साथ - साथ आपके अंदर की सकारत्मकता भी झलकती है आपका मेकअप इसलिए बहुत जरुरी है की आप हल्का व लाइट मेकअप लगाएं |

- अगर आपने अच्छा मेकअप किया होगा तो इससे आपके सामने वाले को आपके बारें में सोचने का मौका भी मिलता है |

- इसी के साथ बहुत जरुरी है कि आप अपने बालों का भी पूरा - पूरा ध्यान दें, इंटरव्यू में खुले बाल अच्छे नहीं लगते इसलिए जरुरी है कि आप पोनी कर लें क्लिप लगा लें आदि |

- इसी के साथ आप अपनी आँखों पर भी है हल्का मेकअप और पतला आयीलायीनर अप्लाई बकर सकते है |

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 16, 2023

जॉब इंटरव्यू के लिए खुद क़ो घर पर ही तैयार करे इसके लिए सबसे पहले आप इंटरव्यू मे जाने से पहले ही अपना नाम, क्वालिफिकेशन, एड्रेस बार -बार बोलकर रिपीट करे ताकि इंटरव्यू मे आपसे आपका बायोडाटा पूछा जाये तो आप कही पर बिना रुके अच्छे से इंटरव्यू मे अपना बायोडाटा बता सके।


जॉब इंटरव्यू के लिए जाये तो खुद पर कॉन्फिडेंस होना चाहिए,यदि आपसे किसी तरह का कोई प्रश्न पूछा जाये तो आप बिना डरे कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 17, 2023

आपने देखा होगा कि जब भी लड़कियां जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाती है तो इस चिंता में लगी रहती है कि वह कैसे तैयार होकर जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं और इंटरव्यू में जाने के लिए मेकअप करें या ना करें इस बात को लेकर काफी चिंतित होती है तो चलिए हम आपकी इस चिंता को दूर करते हैं कि आप जब भी जॉब इंटरव्यू के लिए जाएं तो कैसे तैयार होकर जाएं। जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो आपको ज्यादा हरेली होगा नहीं जाना है बल्कि साधारण सा मेकअप करें और अच्छे से कपड़े पहन लेता कि आपका इंप्रेशन सामने वाले को खुश कर दे।

Loading image...

0 Comments
जॉब इंटरव्यू के लिए कैसे तैयार हो? - letsdiskuss