whats app के receive हुए डिलीट मैसेज कैसे पढ़ सकते हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


रंजीत केडिया

(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया |


whats app के receive हुए डिलीट मैसेज कैसे पढ़ सकते हैं ?


6
0




Engineer,IBM | पोस्ट किया


whats app पर कई सारे feature आये हैं | जैसा कि whats app वर्तमान समय की सबसे अच्छी और प्रसिद्द सुचना तकनीक बन चुकी है | इससे आसानी से सुचना का आवागमन होता है | सुचना को आसानी से भेजा जा सकता है और आसानी से सुचना मिल जाती है | उसके बाद उसमें यह विकल्प आया कि आप अपना भेजा हुआ सन्देश अपने फ़ोन से ही नहीं बल्कि जिसको सन्देश भेजा है आप उसके फ़ोन से भी डिलीट कर सकते हैं |


कई बार ऐसा होता है कि आपको कोई सन्देश भेजता है और आप उसको पढ़ भी नहीं पाते कि वह उसको डिलीट कर देता है | इसके बाद आप यह सोचते रह जाते हैं कि क्या सन्देश होगा जो डिलीट हो गया | यह भी एक मानव स्वाभाव है कि जो चीज़ है, उससे खुश नहीं होते पर जो चीज़ हमारे पास नहीं उसके लिए दुखी होना होता है | चलिए यह तो मजाक की बात थी , पर आज हम आपको बता दें कि whats app में एक यह भी फीचर कि आप whats app के डिलीट किये हुए सन्देश भी पढ़ सकते हैं |

आइये कुछ पॉइंट्स से जानते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है -
- सबसे पहले आप अपने android फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएं |

- इसके बाद आप Timeline Notification History app को सर्च करें और इस app को अपने फ़ोन में install कर लें |

- जब आप अपने फ़ोन में यह app install कर रहे हो तो उससे पहले आपको अपने फ़ोन में Timeline Notification History app में Notification Access ऑप्शन को एनेबल कर दें और उसके बाद ok बटन पर क्लिक कर दें |

- इससे डिलीट किये हुए सन्देश आप Timeline Notification History app में आसानी से पढ़ सकते हैं |

Letsdiskuss(Courtesy : Patrika )



2
0

');