यदि आपके चेहरे पर झाईयां आ गयी है तो झाईयों क़ो हटाने के लिए हमें कुछ घरेलू नुस्खे अपनाना चाहिए जैसे कि तुलसी के 5-7पत्ते लेकर पीस ले और उसमे नीबू का रस मिक्स करके फेसपैक बनाकर तैयार कर ले, और चेहरे मे इस फेसपैक क़ो 10-15मिनट लगाकर रखे उसके बाद पानी से चेहरा धोये,यह प्रकिया लगातार 1-2 सप्ताह तक करने से चेहरे की झाइयां धीरे -धीरे कम होने लगती है।Loading image...
और पढ़े- रेड वाइन से बनाएं घर पर स्पेशल फेस पैक और पाए चेहरे पर निखार ?