बारिश के मौसम में बालों की सही देखभाल कै...

R

Rama Anuj

| Updated on December 5, 2022 | Health-beauty

बारिश के मौसम में बालों की सही देखभाल कैसे कर सकते है ?

4 Answers
693 views

@trrishnabhattacharya6847 | Posted on August 6, 2019

अक्सर देखा जाता है बारिश के मौसम में बालों में सूखापन और डॉयनेस आने लगती है और चिपचिपे लगने लगता है | ऐसे में बालों की सही देखभाल करना बहुत जरुरी है | इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएँगे जिनसे आप अपने बालों को बारिश से होने वाली परेशानियों से दूर रख सकते हो |


Loading image...( कर्टसी - https://www.talkgeo.com/caring-for-your-hair-during-the-rainy-सीजन )

- ऐलोवेरा और नीम हेयर मास्क -


ऐलोवेरा बालों के लिए बहुत कारगर और उपयोगी माना जाता है | इसलिए ऐलोवेरा को 30 मिनट तक भिगाकर रखें, इसके बाद इसके जेल को निकाल लें। नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें ऐलोवेरा जेल को मिक्स करें। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें और फिर शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे आप स्कैल्प से जुड़ी परेशानियां खत्म कर सकते है |
- नारियल तेल और दही

आधा कप नारियल के तेल में पांच चम्मच दही मिलाएं। इसमें एक चम्मच नीबू का रस भी डालें। इसे अच्छे तरह से मिक्स कर लें और बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद इसे वॉश कर लें। इस मास्क से बालों की चमक बढ़ेगी और रूसी संबंधित समस्या भी दूर हो जाएगी। यह बहुत कारगर और आसान तरीका है |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 20, 2022

अक्सर बारिश के मौसम में बालों को लेकर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती है क्योंकि बरसात के मौसम में हमारे बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिनको अपनाकर आप अपने बालों की सही देखभाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको आधा कप नारियल का तेल लेना है और इसमें 2 से 3 चम्मच दही मिलाना है और कुछ बूंदे नींबू का रस मिला लेना है अब इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना इसके बाद पेस्ट को आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर छोड़ देना है फिर अपने बालों को आप साफ पानी से धो लें ऐसा करने से आपके बाल में रूसी की समस्या नहीं होगी। और आपके बार बिल्कुल सिल्की दिखाई देंगे।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 1, 2022

बारिश के मौसम मे बालो से जुडी कोई ना कोई समस्याऐ होती रहती है, तो ऐसे मे बालो की देखभाल करने के लिए आप नीम के पत्तों का लेप बनाकर उसे अपने बालों पर 10-15लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो ले, क्योकि नीम बहुत ही गुणकारी होता है। इसे अपने बालों पर लगाने से आपके बालों से जुडी समस्या जैसे बालो का झड़ना, बालो का रुखापन कम हो जाएगा।

इसके अलावा बारिश के मौसम मे बालो की पोषण की कमी होने पर बाल झड़ने लगते है, तो ऐसे मे बालो को झड़ने से रोकने के लिए बालो की जड़ो मे कोई भी अपना मनपसंद तेल लगाकर मालिश करने से बाल झड़ना कम हो जाते है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 3, 2022

दोस्तों बारिश के मौसम में बालों की सही देखभाल कैसे करें आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे। मौसम बदलने का सबसे बड़ा प्रभाव बालों पर पड़ता है। बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं और कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसे में बालों की सही देखभाल करना चाहिए। देखभाल के लिए बालों में तेल लगाना जरूरी है हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों को में तेल लगाएं जिससे बालों को भरपूर पोषण मिल सके। यदि बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो तेल और कपूर को मिक्स करके लगाने से यह समस्या दूर हो जाती है। यदि बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसके लिए आप शैंपू करते समय पानी में दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर बाल धो लीजिए इससे यह सिर में जमी हुई धूल मिट्टी निकल जाएगी और बाल साइन करेंगे।

Loading image...

0 Comments
बारिश के मौसम में बालों की सही देखभाल कैसे कर सकते है ? - letsdiskuss