अक्सर देखा जाता है बारिश के मौसम में बालों में सूखापन और डॉयनेस आने लगती है और चिपचिपे लगने लगता है | ऐसे में बालों की सही देखभाल करना बहुत जरुरी है | इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएँगे जिनसे आप अपने बालों को बारिश से होने वाली परेशानियों से दूर रख सकते हो |
Loading image...( कर्टसी - https://www.talkgeo.com/caring-for-your-hair-during-the-rainy-सीजन )
- ऐलोवेरा और नीम हेयर मास्क -
ऐलोवेरा बालों के लिए बहुत कारगर और उपयोगी माना जाता है | इसलिए ऐलोवेरा को 30 मिनट तक भिगाकर रखें, इसके बाद इसके जेल को निकाल लें। नीम की पत्तियों को पीस लें और उसमें ऐलोवेरा जेल को मिक्स करें। इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह लगाएं। इसे करीब आधे घंटे तक लगे रहने दें और फिर शैंपू से हेयर वॉश कर लें। इससे आप स्कैल्प से जुड़ी परेशानियां खत्म कर सकते है |
- नारियल तेल और दही
आधा कप नारियल के तेल में पांच चम्मच दही मिलाएं। इसमें एक चम्मच नीबू का रस भी डालें। इसे अच्छे तरह से मिक्स कर लें और बालों की जड़ों में लगाएं और आधे घंटे बाद इसे वॉश कर लें। इस मास्क से बालों की चमक बढ़ेगी और रूसी संबंधित समस्या भी दूर हो जाएगी। यह बहुत कारगर और आसान तरीका है |