Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया | ज्योतिष


मेष राशि की भविष्यवाणी 2020 कैसा रहेगा ?


0
0




student | पोस्ट किया


मेष राशिफल 2020 (Mesh Rashifal 2020) संकेत कर रहा है कि मेष राशि (Mesh Rashi) वालों के लिये नववर्ष 2020 काफी अच्छा रहेगा। वर्ष कुंडली के अनुसार मेष कुंडली 2020 में आपके भाग्य स्थान में सूर्य बुध गुरु, शनि और केतु की युति हो रही है जो कि आपके भाग्य में वृद्धि के संकेत कर रहे हैं। हेल्थ से लेकर वेल्थ तक आप अपनी स्थिति काफी बेहतर देख सकते हैं। हालांकि आपकी राशि के स्वामी मंगल वर्ष की शुरुआत में अष्टम भाव में स्वराशिगत हैं जो कि शुरुआती दिनों में आपको अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के संकेत कर रहे हैं। यदि आप पिछले कुछ समय से योग, ध्यान, व्यायाम आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की योजना बना रहे हैं तो इस वर्ष संकल्प के साथ इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

इस वर्ष लगभग 9 माह तक राहू आपकी राशि से पराक्रम भाव में रहेंगें जो कि आपका पराक्रम बढ़ने के संकेत कर रहे हैं। यदि पिछले कुछ समय से विदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो इस वर्ष आपके लिये विदेश की छोटी-छोटी यात्राएं हो सकती हैं। जो जातक रेस्टोरेंट, रियल स्टेट, गूढ़ रहस्य (पुरातत्व, ज्योतिष, वास्तु, रिसर्च, विज्ञान) आदि क्षेत्रों में अपना नया बिजनेस शुरु करने के इच्छुक हैं उनके लिये भी यह वर्ष काफी अनुकूल कहा जा सकता है।



0
0

Blogger | पोस्ट किया


मेष राशि के जातक स्वतंत्र विचार वाले होते हैं। आपकी राशि का स्वामी मंगल है। इस राशि वाले व्यक्ति स्वभाव से थोड़े उग्र होते हैं। क्रोध व आक्रामकता की वजह से आप अपना धैर्य खो बैठते हैं। कार्यों को जवाबदारी से पूर्ण करना पसंद करते हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता की लोग प्रशंसा करते हैं। पढ़ने का शौक अधिक रहता है। स्वभाव के विरुद्ध कार्य करना पसंद नहीं करते हैं। परिवार पर स्नेह बना रहता है। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों से लगाव कम ही रहता है। अनुशासन में रहना आपको पसंद आता है। आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर पाते हैं।


0
0

Blogger | पोस्ट किया


आज आपको राशि के बारें में बताते हैं कि मेष राशि वालों के साथ साल 2020 में क्या होगा या क्या होने वाला है । 2020 के अनुसार मेष राशि वालों के लिए साल कुल मिलाकर साधारण रहने वाला है । साल 2020 में मेष राशि वालों के साथ क्या खास होने वाला है इसके बारें में आज आपको पूरी विस्तृत जानकारी देते हैं । इस साल मेष राशि वालों के काम के क्षेत्र , उनका व्यापार उनकी अर्थव्यवस्था और उनका स्वास्थ कैसा रहेगा इस बारें में बात करेंगे।


Letsdiskuss (Image - Google )


2020 में मेष राशि पर ग्रहों की स्थिति :-

इस वर्ष शनि का मकर मेष राशि में गोचर होने के कारण 24 जनवरी को कुंडली के दशवें भाव में स्थापित होगा। साल की शुरुआत में राहु मिथुन राशि के तीसरे भाव में और 23 सितंबर को वृषभ राशि के दूसरे भाव में स्थापित होगा। बृहस्पति 30 मार्च को मकर राशि के दशवें घर में प्रवेश करेगा। इसके बाद यह फिर से 30 जून को धनु राशि में प्रवेश करेगा और एक बार फिर से मकर राशि के दशवें भाव में प्रवेश करेगा। मेष राशि का शुक्र ग्रह 31 मई से 8 जून तक अस्त होगा।

स्वास्थ :-
मानव जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है मनुष्य का शरीर । अगर मनुष्य का शरीर ठीक न हो तो उसको हर क्षेत्र में सिर्फ परेशानी का सामना करना पड़ता है । मनुष्य का स्वस्थ ही उसको हर क्षेत्र में विजय बनाता है । आइये जानते हैं साल 2020 मेष राशि के स्वस्थ के लिए कैसा है ।
इस साल मेष राशि वालों को अपना खास ख़्याल रखना होगा और साथ अपने पिता के स्वास्थ का भी ध्यान रखना होगा । 2020 मार्च ,नवम्बर और दिसंबर के महीने इस राशि वालों को अपने स्वास्थ का ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है। मेष राशि वाले जिनका विवाह हो चूका है उनके जीवन साथी का स्वास्थ अक्टूबर से नवम्बर महीने में बीच बिगड़ सकता है परन्तु अगर ध्यान दिया जाए तो जल्द ही सेहत में सुधार भी किया जा सकता है । पेट, गर्दन या सर्वाइकल के दर्द से परेशानी हो सकती है । मेष राशि वालों का स्वास्थ की दृष्टिकोण से साल 2020 देखा जाए तो ये साल थोड़ा परेशानी ही देगा ।

पारिवारिक जीवन :-
मेष राशि में साल 2020 में पारिवारिक जीवन में काफी उथल-पुथल रहेगी । आपसे मन मुटाव हो सकते हैं और परिवार में अशांति का माहौल बना हुआ रह सकता है । मार्च से जुलाई के बीच चीज़ों में सुधार की स्थिति बनेगी और परिवार का समय अच्छा गुज़रेगा । मेष राशि वाले इस साल अपने परिवार के लिए किसी सुखभोगी चीज को खरीद सकते हैं जिसके कारण घर में ख़ुशी का आगमन निश्चित रूप से होगा । जैसा कि शनि आपके चौथे भाव में है जिसके कारण परिवार में अधिकतर अशांति का माहौल बना हुआ रह सकता है। नवंबर और दिसंबर के महीने में आपके परिवार में कोई मंगल कार्य हो सकता है। इस वर्ष धर्म के प्रति आपका रुझान बन सकता है और आप घर में पूजा करवा सकते हैं । मेष राशि वालों का इस वर्ष घर या गाड़ी खरीदने का योग बन रहा है । साल का अंत इस साल सही गुजरने की सम्भावना है ।

आर्थिक स्थिति :-
मेष राशि के जातक अभी से अपने अनावश्यक ख़र्चों को नियंत्रण में रखें । मेष राशि वाले जनवरी के महीने में किसी प्रकार का कोई निवेश न करें। ऐसा करना इस राशि वालों को आर्थिक दृष्टि से अच्छा होगा। इस वर्ष पहले से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बन रहे हैं । अगर आपके पैसे कहीं फसे हुए हैं तो हो सकता है कि इस वर्ष आपके पैसे आपको वापस मिल जाएं इसके भी कुछ योग हैं परन्तु इसके लिए आपको अपनी तरफ से कोशिश करना जारी रखना होगा। मेष राशि वाले अगर शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं तो इस काम को थोड़ा सोच समझ कर करें इससे लाभ या हानि दोनों हो सकती है इसलिए आप दोनों के लिए तैयार रहें । लॉटरी व सट्टेबाज़ी से दूर रहें यह केवल आपको धन की हानि ही करवाएगा । साल 2020 में मेष राशि वालों के लिए धन अर्जित करने के लिए काफी कठोर परिश्रम करना होगा अपनी बुद्धि-विवेक का प्रयोग करें किसी की बातों में न आएं इससे आपकी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी ।

करियर क्षेत्र :-
साल 2020 मेष राशि वालों के लिए करियर के दृष्टि से बहुत अच्छा आने वाला है। साल की शुरुआत में इस राशि के लोग अपनी जॉब बदल सकते हैं और इसके लिए भाग्य भी आपका साथ देगा। इस वर्ष मेष राशि वालों को रुतबा और शोहरत मिलने के योग हैं। मार्च और मई के महीने में आपके किसी बड़ी पोस्ट पर जाने के भी योग बनेंगे और आपको उच्च पद पर विराजमान अधिकारीयों का भी आपको सहयोग प्राप्त होगा। वैसे तो इस साल आपका कार्यक्षेत्र अच्छा हैं परन्तु कई बार हो सकता है कि आपको थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़े , परन्तु इन परेशानी से आपको किसी प्रकार की कोई खास हानि नहीं होगी। उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे,लंबी यात्रा के लिए जाने का योग बन सकता है । यदि आप कोई व्यापारी हैं तो यह साल आपके व्यापार प्रचार का बहुत ही सही समय है।

कुछ उपाय :-
मेष राशि वालों को साल 2020 में नियमित रूप से मिट्टी या फिर लोहे के बर्तन में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा देखकर उसको किसी मंदिर में दान करना बहुत ही लाभकारी होगा ।

उपसंहार :-
सब कुछ सोच समझ कर देखा जाए तो मेष राशि के लिए साल 2020 ठीक ही रहेगा । अगर कुछ जगह परेशानी है तो कहीं-कहीं उन्नति के मार्ग भी खुलेंगे । कहीं दुःख है तो कहीं सुख भी है , इसलिए साल 2020 अच्छा ही रहेगा ।




0
0

');