बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया.अभी बॉलीवुड, एक्टर इमरान खान की मौत का शोक मना ही रहा था कि उसको एक और झटका ऋषि कपूर के रूप में लग गया. बताया जा रहा है कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. कैंसर से लड़ाई की जंग में ऋषि कपूर हार गए. और एक बॉलीवुड का पुराना खिलाड़ी क्लीन बोल्ड हो गया.
अभी कल ही यूट्यूब पर द बॉडी फिल्म देख रहा था जिसमें इमरान हाशमी और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे.इस फिल्म में ऋषि कपूर की एक्टिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी थी. क्योंकि ऋषि कपूर का ऐसा रोल पहले कभी फिल्मों में नहीं देखा था.और जब पता चला कि ऋषि कपूर मर गए तो यकीन ही नहीं हो रहा था..ऐसा लगता है कि ऋषि कपूर की मृत्यु की बात एक फिल्मी कहानी की तरह है मगर सच तो नहीं बदला जा सकता ना..
इस दुनिया में जो आया है वह तो जाकर ही रहेगा कोई कितना भी नाम कमा ले, कितना भी धन कमा लें, कितनी भी जायदाद बना ले, मगर वह सब धरती पर ही रह जाता है यहां तक कि हम इंसान का शरीर भी हमारे साथ नहीं जाता है यहां से जाते वक्त अपने शरीर को भी धरती पर ही छोड़ कर जाना पड़ता है. उसके बाद की दुनिया कैसी होगी कैसे नहीं होगी यह कोई नहीं जानता, किसी धर्म का आत्मा पर विश्वास है और किसी धर्म का आत्मा के नहीं होने पर विश्वास है. इसलिए मरने के बाद स्वर्ग जाना या नर्क जाएगा..यह सब काल्पनिक बातें हैं. अभी की बात तो सिर्फ यही है कि बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहें.
अपने पिता राज कपूर की 1970 की फिल्म मेरा नाम जोकर में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. ऋषि कपूर को 1974 में फिल्म बॉबी के साथ फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, 1973 में डिंपल कपाड़िया के साथ एक वयस्क के रूप में उनकी पहली मुख्य भूमिका थी.
ऋषि कपूर के कुछ ऐसे डायलॉग है जो आज भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं.
चांदनी फिल्म तो हर किसी को या दी है इस फिल्म में डायलॉग था ""हम दिल्ली वाले मुल्क के साथ साथ, दिल पे भी हुकूमत करना जानते हैं.... यह डायलॉग बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ था.
मुल्क फिल्म का डायलॉग ""तुम साबित करो मेरा प्यार मेरा मुल्क है वरना मैं बहस हार जाओगे''' आज भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.
फिल्म फना ""हम आज जो फैसला करते हैं, वही हमारे कल का फैसला करेगा""
फिल्म बोल राधा बोल का यह डायलॉग बहुत ही लोकप्रिय है
""जिस बेटे के सर पर अपनी मां का आशीर्वाद हो उससे तेरे जैसे शैतान तो क्या भगवान भी नहीं मार सकता""
