शिक्षक दिवस की सुबह अर्थात 5 सितम्बर के दिन ह्रितिक रोशन की नई फिल्म Super 30 का पोस्टर रिलीज़ हुआ है | यह फिल्म का फर्स्ट लुक है जिसमे ह्रितिक रोशन और उनके फिल्म में जो छात्र का किरदार निभा रहें हैं, उन्हें दिखाया गया है | ह्रितिक रोशन की फिल्म Super 30 आनंद कुमार के जीवन पर बन रही बायोपिक है | विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म Super 30 जिस व्यक्ति के जीवन पर बनी है उन्हें गणित का जीनियस कहा जाता है | आइये जिस व्यक्ति के जीवन पर यह फिल्म बन रही है उनके बारे में जाने |
आंनद कुमार अपने गणित के शुरू किये प्रोग्राम Super 30 के लिए जाने जाते हैं जो उन्होंने पटना में 2002 में शुरू किया था | वह एक गणितज्ञ, शिक्षक और कोलमनिस्ट है जिन्होंने अन्य राष्ट्रीय और अंतरार्ष्ट्रीय पत्रिकाओं के लिए गणित के बारे में लेखन किया है | आंनद कुमार ने बहुत से गरीब बच्चो को IIT के लिए शिक्षा दी, जिनमे 2018 तक 480 में से 422 छात्रों ने IIT की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली | आनंद कुमार के इस कार्य की सराहना करते हुए Discovery Channel ने उनके ऊपर एक documentary भी तैयार की | उनके गरीब बच्चो को शिक्षा देकर IIT की परीक्षा उत्तीर्ण करने के काबिल बनाने के कारण उन्हें Massachusetts Institute of Technology (MIT) और Harvard University द्वारा भाषण देने के लिए बुलाया गया |
आनंद कुमार ने अपने Super 30 प्रोग्राम में हर वर्ष उन छात्रों को चुना जो बेहद होशियार थे परन्तु इतने गरीब परिवारों से थे की IIT की कोचिंग के लिए उनके पास पैसे नहीं थे | आनंद ने हर वर्ष ऐसे ही छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी और IIT JEE जैसे बड़ी परीक्षाओ के काबिल बनाया | इसी कारण बॉलीवुड द्वारा उनके जीवन पर Super 30 बायोपिक बनाई जा रही है, जिसमे आनंद कुमार के संघर्षों और उनकी कामयाबी को दिखाया जायगा |