Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sanya Chopra

Makeup artist at Jawed Habib | पोस्ट किया |


में जानना चाहती हूँ, जब पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट हो तो जनता कहाँ जाए ?


2
0




Content Writer | पोस्ट किया


नमस्कार सान्या जी,आपका और आपके सवाल का स्वागत है हमारी Letsdiskuss वेबसाइट पर ,आपका सवाल बहुत ही अच्छा है और बिलकुल सही है | ये समस्या और ये सवाल तो सभी का है ,बस हमे इसका समस्या का समाधान और इस सवाल का जवाब ढूंढ़ना है |

सच कहा आपने की पूरा सिस्टम भ्रष्ट है तो जनता कहा जाए ? वर्तमान में जो हो रहा है ,उसके लिए सबसे पहले तो जनता को ही सही कदम उठाने पड़ेंगे | क्योकि सरकार जनता को नहीं बनती जनता ने सरकार को बनाया है | किसी भी सरकार को सफल बनाने के लिए जनता का महत्वपूर्ण स्थान है,पर मुझे लगता है हम लोग अपने अधिकार भूलते जा रहे है |

हम लोग अपने अधिकार और जनता की ताकत का सही तरह से प्रयोग करे तो क्या नहीं कर सकते | जब जनता वोट देती है तभी किसी सरकार का निर्माण होता है ,ये बात हम लोग कैसे भूल सकते है | सिस्टम भ्रष्ट इसलिए है क्योकि हमने उसको भ्रष्ट किया है | गलती सरकार की नहीं हमारी है | क्यों हम किसी काम को करवाने के लिए रिश्वत देते है ? क्यों हम अपने अधिकारों की नहीं पहचानते ?

आज अगर सिस्टम भ्रष्ट है तो ये हमारी गलती है |क्योकि हम लोग ही ये भूल गए है कि सिस्टम को बनाने वाली जनता ही है | मत दो वोट फिर देखो कैसे बनती है सरकार ,कैसे कोई चुनाव जीतता है,और अगर सरकार बनाई है तो मत होने दो उसको भ्रष्ट | वर्तमान समय में जो हो रहा है ,उसको रोकने के लिए पहले जनता को ही कदम उठाना पड़ेगा ,तब नहीं जब कोई रेप सामने आए या तब नहीं जब किसी ने दहेज़ के लिए अपनी बहु को जला कर मार दिया हो ,बल्कि तब जब ऐसा कुछ होने से पहले ही आप कुछ मजबूत कदम उठाई ताकि ये घटना हो न पाए |

Letsdiskuss


29
0

');