अगर बीजेपी 2019 का चुनाव जीतती है तो भारत का भविष्य किस दिशा की ओर जाएगा - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया |


अगर बीजेपी 2019 का चुनाव जीतती है तो भारत का भविष्य किस दिशा की ओर जाएगा


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


2019 का चुनाव भारत के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि 2014 से लेकर अब तक हमने सिर्फ देश भक्ति, राम मंदिर,भारत माता की जय,राष्ट्रवाद,चायवाला, पकोड़े वाला,मैं भी चौकीदार इन सभी शब्दों को हमने खूब सुना हैं |लेकिन 2014 से पहले ऐसे शब्द कभी भी.... ना ही कोई नेता इस्तेमाल करता था ....और ना ही किसी को उपयोग करते देखा था |लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं तब से ऐसा लगता है कि बीजेपी सिर्फ मोदी के कंधों पर ही टिकी है.और भारत का यह चुनाव मोदी vs भारत की सभी राजनीतिक पार्टियाें में हो रहा हैं |
2019 का चुनाव हमारे देश का भविष्य इसलिए तय करेगी क्योंकि हमारा देश किस दिशा की ओर जाएगा? राष्ट्रभक्ति या मोदी भक्ति | इस बात पर आप हैरान मत होइए. क्योंकि जिसे आप राष्ट्रभक्ति समझते हैं दूसरे शब्दों में इसका अर्थ मोदी भक्ति हैं |लोगों को मजबूत नेता चाहिए या रोजगार यह बात तो आपको तय करना होगा कि आपको रोजगार चाहिए या मजबूत नेता | क्योंकि मोदी जी के संकल्प पत्र में रोजगार का बिल्कुल भी जिक्र नहीं है संकल्प पत्र में अधिकतर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया गया है इससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार विफल सरकार है क्योंकि संकल्प पत्र में इनके पास कोई खास योजनाएं नहीं है जो देश का विकास कर सके| इसी वजह से 2019 का चुनाव हमारे देश का आने वाले भविष्य तय करेगा


0
0

');