Others

टेलर की नौकरी चाहिये तो द इन सर्कल पर पा...

R

| Updated on September 16, 2019 | others

टेलर की नौकरी चाहिये तो द इन सर्कल पर पाइये

1 Answers
467 views
R

@ravichauhan4955 | Posted on September 16, 2019

अगर आपको सिलाई कढ़ाई के काम में दिलचस्पी है और आपको सिलाई का काम आता है तो टेलर की नौकरी करके आप महिने में हजारो रुपये कमा सकते हैं। और इसके लिये आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरुरत नहीं हैं ना ही कॉलेज की डिग्री की। आप दसवीं अथवा बारहवीं के बाद एक साल का टेलरिंग का कोर्स कर सकते हैं। साथ ही आप किसी अच्छे टेलर के पास भी कुछ दिन सहायक के तौर पर रहकर ये काम सीख सकते हैं। और फिर इस काम में माहिर होने के बाद आप बड़े-बड़े टेक्सटाइल कंपनीज और क्लोथिंग हाउसेस में टेलरिंग की नौकरी कर सकते हैं। भारत की फैशन इंडस्ट्री बहुत ही बड़ी है। यहाँ बड़े-बड़े फैशन हाउसेस और फैशन डिजाइर्स की तो जैसे भरमार है। मनीश मल्होत्रा, रितु बेरी, रितु कुमार और सब्ससाची ये कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जिनका केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी विश्व की फैशन इंडस्ट्री में बहुत ही नाम है। इनके द्वारा डिजाइन की गई एक-एक ड्रेसेज लाखों में बिकती हैं। और इन कपड़ों को तैयार करने में कई सारे टेलर्स की जरुरत पड़ती है। तो आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इन फैशन हाउसेस में टेलर्स की कितनी ज्यादा डिमांड होती होगी। साथ ही विदेशों में भी इस फिल्ड में माहिर लोगों के लिये बहुत सारे अवसर मिलते हैं। आप टेलरिंग के अलग-अलग विधाओं में माहिर हैं तो आपको कहीं भी नौकरी की कमी का समाना नहीं करना पड़ेगा। आप जेन्ट्स वियर, लेडिज वियर या फिर बच्चों के कपड़े बनाने का काम कर सकते हैं, इनमें से किसी में भी माहिर होने के बाद आपको नौकरी के कई मौके मिल जाएगें। इतना ही नहीं इनर वियर, पर्दे और बेडशीड की सिलाई का काम भी टेलर्स के द्वारा ही किया जाता है। आजकल हर बड़े ब्रांड्स के साथ ही छोटे-बड़े शॉप्स भी अपने ग्राहकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए खुद के टेलर्स को रखते हैं। ज्यादातर टेलर की नौकरी फुलटाइम होती है। एक टेलर के तौर पर आप आसानी से 20 से 35 हजार रुपये हर महिने कमा सकते हैं। अगर आप भी इस फिल्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं पा रहे कि नौकरी के लिये कहाँ आवेदन करें तो आप इस काम के लिये द इन सर्कल Theincircle.com की सहायता ले सकते हैं। जहाँ आपको टेलर की नौकरी के कई विकल्प मिलेगें और यहां आप अपनी पसंद की कंपनी में नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही द इन सर्कल पर लॉगिन करें।
0 Comments