Others

पैदल घूमने के शौक़ीन लोगों को किस देश मे...

| Updated on December 20, 2022 | others

पैदल घूमने के शौक़ीन लोगों को किस देश में घूमने जाना चाहिए?

3 Answers
765 views
K

@komalverma6596 | Posted on May 9, 2019

वर्तमान समय में सभी लोगों को यातायात के लिए ऑटो रिक्शा या गाड़ी की आदत हो गयी है जिससे वह पैदल यात्रा के लाभ और सही फायदे भूल गए है | लेकिन इसी स्थिति में भी कई ऐसे लोग हैं जो पैदल घूमने का शौक रखते है | ऐसे में पैदल घूमने के शौक़ीन लोग इन शहरों में जा सकते है |

Loading image... (courtesy-YouTube)
- फिलाडेल्फिया (पेन्सिल्वेनिया)
यह जगह अमेरिका के टौप 10 पैदल घूमने वाले शहरों में सबसे पहले नंबर पर आती है और फिलाडेल्फिया शहर में जाना और घूमना-फिरना बहुत आसान है |अमेरिका के सबसे ज्यादा पैदल घूमने लायक शहरों में से एक के रूप में इसका लगातार जिक्र किया जाता है |
Loading image... (courtesy-Lauren on Location)

- सिएटल (वाशिंगटन) -
यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर मौज मस्ती के लिए जाना चाहते हों तो जा सकते है | सिफिक नौर्थवैस्ट में बसा सिएटल एक गतिशील और पैदल घूमने लायक शहर है, जहां अनेक फुटपाथ और पगडंडियां हैं जिन पर चल कर आप वहां जा सकते हैं, सिएटल में सबसे अधिक पैदल घूमने लायक कुछ आसपास की जगहों में बैलार्ड शामिल है |
Loading image... (courtesy-Boston University)

- बोस्टन
यह एक ऐसा शहर है जिसकी अपने आप में एक अलग खूबसरती है और पैदल चलने वालों के लिए यह शहर सभी प्रकार की रुचि वाले व्यक्तियों यहां तक कि छोटे बच्चों को भी घूमने फिरने के लिए लुभाता है और यहाँ पर आपको घूमने से ले कर हर तरह की चीज़ें मिलेंगी |बोस्टन में साइकिल को शेयर करने की एक बढि़या व्यवस्था है, जिस के द्वारा प्रसिद्ध हैच शेल, बोस्टन यूनिवर्सिटी ब्रिज या किसी अन्य स्थानों पर घूमना आसान हो जाता है |


0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 18, 2022

वर्तमान समय में लोग जैसे पैदल घूमना भूल ही गए हैं लेकिन फिर भी आज ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें पैदल घूमना पसंद है ऐसे में उन लोगों को बताना चाहती हूं कि यदि वे पैदल घूमने के शौकीन है तो मेरे द्वारा बताए गए जगहों पर घूमने जा सकते हैं। इसके लिए आप यूरोप के देश एम्स्टर्डम को चुन सकते हैं एमस्टरडम एक ऐसा देश है जहां पर 300 साल पुरानी बिल्डिंग आपको एक साथ देखने को मिलेंगी। इसके अलावा आप पैदल घूमने के लिए बोस्टन शहर को चुन सकते हैं एक बहुत ही अच्छा शहर है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 18, 2022

पैदल चलने वाले शौकीन व्यक्तियों के लिए बहुत सारी ऐसी जगह होती हैं। जहां वे पैदल जा सकते हैं। अगर हम बात करें अपने भारत की तो यहां पर लोग तीर्थ यात्रा पर पैदल जा सकते हैं।जैसे -केदारनाथ, चित्रकूट, अयोध्या आदि। यहां भी पैदल जाकर भगवान शंकर का आशीर्वाद ले सकते हैं और प्राकृतिक चित्रण का आनंद भी प्राप्त कर सकते हैं… क्योंकि इसके आसपास बर्फीली जगह है और बड़े-बड़े पहाड़ नदी है। इसके अलावा अगर व्यक्ति बाहर घूमने जाना चाहता है तो उसके लिए सबसे अच्छा बोस्टन शहर है जहां पर घूमने की बहुत अच्छी व्यवस्था है।Loading image...

0 Comments