छोटे परदे की नागिन मौनी रॉय इन दिनों बॉलीवुड में खूब अपना जलवा बिखेर रही है | साल 2017 में "गोल्ड " फिल्म से डेब्यू करने वाली वाली मौनी रॉय इन दिनों अपनी नयी फिल्म की तैयारियों में लगी हुई है, और अब वहछोटे परदे की तरह बड़े परदे पर भी अपना जलवा बिखरने को पूरी तरह तैयार है | लेकिन मौनी रॉय के फैंस के लिए खुशखबरी की बात यह है की अब उनके हाथ एक नयी फिल्म आ गयी है जिसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती हुई नजर आएँगी ।
Loading image...
(courtesy-Rediffmail)
मौनी रॉय ने साल 2017 में आयी अपनी डेब्यू फिल्म " गोल्ड " से काफी चर्चा बटोरी थी, और उनके अभिनय के लिए उन्हें बहुत सराहा गया था, और हाल में वह भी रणवीर कपूर और आलिआ भट्ट की फिल्म " ब्रह्मास्त्र " में भी नेगेटिव किरदार में नज़र आने वाली है | इतना ही नहीं बल्कि मौनी रॉय राजकुमार राव की फिल्म " मेड इन चाइना " में बतौर लीड एक्ट्रेस और जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में भी नज़र आएँगी | इसके साथ ही वह बड़े बजट की फिल्म 'बोले चूड़ियां' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती दिखेगी , और इसका निर्देशन शमास सिद्दीकी कर रहे है |
Loading image... (courtesy-We Love Bollywood)
आपको बता दूँ की मौनी रॉय इन दिनों बॉलीवुड में बैक टू बैक फिल्में साइन कर रही है , उन्होनें अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होनें अपनी पांचवी फिल्म भी साइन कर ली है |