fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया |
Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया
छोटे परदे की नागिन मौनी रॉय इन दिनों बॉलीवुड में खूब अपना जलवा बिखेर रही है | साल 2017 में "गोल्ड " फिल्म से डेब्यू करने वाली वाली मौनी रॉय इन दिनों अपनी नयी फिल्म की तैयारियों में लगी हुई है, और अब वहछोटे परदे की तरह बड़े परदे पर भी अपना जलवा बिखरने को पूरी तरह तैयार है | लेकिन मौनी रॉय के फैंस के लिए खुशखबरी की बात यह है की अब उनके हाथ एक नयी फिल्म आ गयी है जिसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती हुई नजर आएँगी ।
0 टिप्पणी