| पोस्ट किया | शिक्षा
| पोस्ट किया
वर्तमान समय मे लोगो के जीवन मे काम क़ो लेकर बहुत ही ज्यादा चिंता है, साथ ही लाइफस्टाइल का लोगों की सेहत पर ज्यादा बुरा असर पड़ता है। आज कल लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट के कारण ज्यादातर लोग दिल की बीमारी से ग्रसित हो रहे है।हार्ट अटैक के मामले ज्यादा बढ़ रहे है,यह बीमारी नहीं बल्कि गलत खानपान के वजह से 16-50 साल के उम्र के लोगो भी हार्ट आटैक आ रहे है।
लेकिन सबसे ज्यादा हार्ट अटैक लोगो क़ो दिसम्बर या जनवरी के ही महीने मे आता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जनवरी और दिसम्बर महीने मे ज्यादा ठंड पड़ती है, और वही 30से 50 उम्र के लोग या फिर 60-70साल के उम्र के लोग दिल की बीमारी है, तो ठंड के मौसम मे उनके नसों मे ब्लड जमने लगता है जिसके कारण बॉडी मे रक्त प्रवाह सही ढंग से नहीं हो पता है और पुरे बॉडी मे रक्त के थक्के जमने लगता है और सांस नहीं ले पाते है जिस कारण से अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है, वही पर उस इंसान की मौत हो जाती है।
वही कम उम्र के लोगो क़ो हार्ट अटैक आने का सबसे बड़ा कारण मानसिक तनाव या गलत खान पान के वजह से होता है, जैसे कि आज के समय ज्यादातर लोग काम व्यस्त होने के वजह से घर मे नाश्ता करना भूल जाते है और वही बाहर से चाउमीन, पिज्जा खाने लगते है। इसी तरह बाहर से रेस्टोरेंट का खाना खाने की आदत लग जाती है, जिस कारण से लोगो के आंतो मे जाकर चाउमीन मैदे से बनता है वह चिपक जाता है और बॉडी मे ब्लड सरकुलेशन सही ढंग से नहीं हो पता है या फिर ज्यादा ऑइली खाना खाने की वजह से शरीर मे ब्लॉकेज बनने लगता है, धीरे -धीरे रक्त धमनियाँ काम करना बंद कर देती है जिस कारण से इंसान क़ो अचानक से हार्ट अटैक आ जाता है।
0 टिप्पणी