किस फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में न...

A

| Updated on June 16, 2019 | Health-beauty

किस फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएँगी ?

1 Answers
754 views
P

@poojamishra3572 | Posted on June 17, 2019

करण जौहर के बैनर तले रिलीज़ हुई फिल्म धड़क से लांच हुई श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म जल्दी ही बड़े परदे पर आने वाली है जिसकी शूटिंग शुरु हो गई है। रुहीआफजा नाम की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की जोड़ी राजकुमार राव के साथ होगी और कामेडियन वरुण शर्मा भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं | इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर डबल रोल में नजर आएगी |

Loading image...courtesy-India Today

हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी कर रही है। हार्दिक मेहता की बतौर निर्देशक पहली फिल्म कामयाब है, जिसमें संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल मुख्य किरदार में नजर आये थे |

Loading image...courtesy-ABP Live

आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर इस फिल्म में डबल रोल कर रही हैं, जिनमें से एक किरदार का नाम रुही और दूसरी का आफज़ा है। इस फिल्म के अलावा वे फाइटर प्लेन पायलेट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी काम कर रही हैं|

0 Comments