अभी कुछ समय पहले अमफान तूफान का नाम सुना ही होगा जिसने बंगाल के आसपास के इलाके को हिला कर रख दिया था और अब मुंबई में चक्रवाती तूफान निसर्ग दोपहर तक मुंबई और आसपास के तटीय इलाकों में दस्तक देगा. कोरोणा का कहर मुंबई नगरी में सबसे ज्यादा फैला हुआ है और अब मुंबई वासियों को चक्रवाती तूफान का भी सामना करना पड़ सकता है....
सुबह साढ़े आठ बजे रत्नागिरी में 55 किमी तक इसकी रफ्तार थे आशंका है कि चक्रवात के दस्तक देने के वक्त 100 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.मुंबई में IMD की वैज्ञानिक शुभांगी भुटे के मुताबिक, साइक्लोन निसर्ग बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बन चुका है और यह मुंबई से 200 किलोमीटर दूर है. यह रायगढ़ जिले में अलीबाग की ओर बढ़ रहा है. दोपहर एक से तीन बजे के बीच ये यहां से गुजरेगा. प्रशासन ने तटीय इलाकों को खाली करा दिया है ताकि जानमाल का नुकसान ना हो सकें और तटीय इलाकों के आसपास एलर्ट जारी कर दिया है.
