डिजिटल बैंकिंग सर्विस क्या सिर्फ बैंक मे...

| Updated on April 9, 2018 | News-Current-Topics

डिजिटल बैंकिंग सर्विस क्या सिर्फ बैंक में ही है ?

1 Answers
720 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on April 9, 2018

अब डिजिटल बैंकिंग सर्विस अब पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को भी जल्द ही मिलेगी | देश के करीब 34 करोड़ पोस्ट ऑफिस में राखी गए राशि को खाता धारक मई से सारी सर्विसेज ऑनलाइन ले सकेंगे | पोस्ट ऑफिस के 34 करोड़ खाताधारकों को इसका फायदा जल्दी ही मिलेगा | सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से इन खातों को लिंक करने की मंजूरी दे दी है | मई से पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को भी डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज लेने का भी मौका मिल जाएगा।

पोस्ट ऑफिस में भी डिजिटल बैंकिंग सर्विस शुरू होने से यहां के खाताधारक अपने अकाउंट से पैसे किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकेंगे | आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस में कुल 34 करोड़ बचत खाताधारक हैं | इनमें से 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स हैं | बाकी बचत खातों में मंथली इनकम स्कीम और रेकरिंग डिपॉजिट शामिल हैं |


Loading image...

0 Comments