क्या क्रिकेट का हर मैच पहले से ही फिक्स होता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया | खेल


क्या क्रिकेट का हर मैच पहले से ही फिक्स होता है ?


2
0




student | पोस्ट किया


कोई भी म8च फिक्स नही होता है अगर फिक्स होता तो क्रिकेट मे ईतना रोमांच नही होता

Letsdiskuss


1
0

pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


क्रिकेट मैच पहले से ही फिक्स होते हैं या नहीं..इस सवाल का जवाब देना कुछ तथ्यों के साथ देना ही ठीक रहेगा.क्योंकि क्रिकेट के साथ हर किसी का विश्वास जुड़ा होता है क्रिकेट के साथ दर्शक का आत्मविश्वास जुड़ा होता है.अगर क्रिकेट देखने वालों को यह पता लग जाता है कि क्रिकेट पहले से ही तय है तो यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है. जिस वजह से क्रिकेट में ऐसी गलतियां ना हो और दर्शकों के मन को ठेस ना पहुंचे. ऐसी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए आईसीसी ने कई तरह के नियम कानून भी बनाए हैं और इस नियम कानून की वजह से कई बार आजीवन प्रतिबंध भी देना पड़ता है जो खिलाड़ी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के लिए शामिल होते हैं उनका पूरा करियर तबाह हो जाता है और जिंदगी भर एक दाग लेकर घूमना पड़ता है.

साल 2000 में हुए मैच फिक्सिंग के आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं.दिल्ली में जन्मे और लंदन में रहने वाले कथित सट्टेबाज ने कबूल करते हुए कहा कि वह कई सालों से मैच फिक्सिंग में शामिल था.साल 2000 में हुए मैच फिक्सिंग कांड के मुख्य आरोपी संजीव चावला ने दिल्ली पुलिस को बताया कि हर क्रिकेट मैच फिक्स है. अपने बयान में कहा ‘‘कोई भी क्रिकेट मैच निष्पक्ष तरीके से नहीं खेला जाता है.लोग जो क्रिकेट मैच देखते हैं वह पहले से तय होता है ’ चावला ने इस दौरान क्रिकेट मैच और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के बारे में भी पुलिस को बताया. उसके मुताबिक, क्रिकेट मैच ठीक वैसा ही है जैसे कोई फिल्म पहले से ही डायरेक्ट की जाती है.वह इससे ज्यादा नहीं बता सकता क्योंकि इसमें एक बहुत बड़ा सिंडिकेट अंडरवर्ल्ड माफिया शामिल है वे खतरनाक लोग हैं.अगर मैं कुछ कहता हूं तो वे मुझे मार देंगे....

क्या था पूरा मामला
अफ्रीकी टीम सीरीज खेलने के लिए फरवरी-मार्च 2000 में भारत दौरे पर आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, चावला 90 के दशक में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा है. अपना नाम सामने आने के बाद पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने पैसे लेकर खराब खेलने की बात स्वीकार कर ली थी. चावला और क्रोनी के बीच बातचीत को रिकॉर्ड किया गया था .मैच फिक्सिंग का खुलासा होने पर क्रोनी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.

Letsdiskuss


1
0

student | पोस्ट किया


नही क्रिकेट का मैच पहले से फिक्स नही होता है कुछ मैचो को छोड़ दे तो आप किसी भी मैच को फिक्स करार नही दे सकते अगर मैच फिक्स होता तो कभी कभी मैच ईतना रोमांचक नही होता


1
0

Blogger, Content Writer | पोस्ट किया


इस खबर को जानने के बाद हो सकता है कि आप क्रिकेट के साथ सोशल डिस्टेंसिंग अपना लें, यानी आप क्रिकेट से दूरी बना लें या फिर क्रिकेट देखना ही पूरी तरह छोड़ दें.

क्या आपके सभी फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ी, असल में क्रिकेटर नहीं बल्कि एक्टर हैं? क्या जो रोमांच से भरा क्रिकेट मैच आप देखते हैं, उसकी स्क्रिप्ट पहले ही कोई लिख देता है? क्या क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाले 22 खिलाड़ी असल में एक ऐसी स्टार कास्ट का हिस्सा होते हैं, जो किसी निर्देशक के इशारे पर चौके और छक्के मारते हैं और मैच के आखिरी क्षणों में महत्वपूर्ण विकेट गिराकर मैच का पासा पलट देते हैं?

आपने कई बार खेल के रोमांचक पलों पर बनी फिल्में देखी होंगी लेकिन क्या क्रिकेट जैसा खेल खुद एक फिल्म की तरह है, जिसकी पटकथा मैच शुरू होने से पहले ही लिख दी जाती है?



1
0

');