R
| Updated on April 24, 2019 | Entertainment
क्या सिनेमा जगत के लोगों को चुनाव के लिए इस्तेमाल करना सही है?
1 Answers
689 views
A
@abhineetshukla7171 | Posted on April 24, 2019
यदि आप इस पर मंथन करें तो यही पाएंगे कि ऐसे अधिकतरउम्मीदवारों ने समाज के हित में कोई ख़ास काम नहीं किया, अपितु एक पार्टी विशेष की विचारधारा से अपनी सहमति दर्शायी, उसे अपना समर्थन ज़ाहिर किया।
पार्टी विशेष के नज़रिए से देखा जाए तो उन्हें उस कलाकार में अपना एकप्रतिनिधि, और उसके चाहने वालेसमर्थकों में एक - एक वोटदिखता है।
पर यह चलन किसी भी तरह से तार्किक नहीं है। कुछ अपवादों को छोड़ दें तो अमूमन एक सिनेमा जगत की हस्ति जनप्रतिनिधि के किरदार में असफल हीसाबित हुई है किन्तु यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है,चलतीही जा रही है।
0 Comments