Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


islam maya

Blogger | पोस्ट किया |


इस साल की कौन सी फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म है ?


0
0




Media Practitioner | पोस्ट किया


2018 बॉक्स ऑफिस में जादू बिखेरने वाली मूवी आयुष्मान खुराना की 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' बनी हुए है। देखा जाये तो खुराना साहब के लिए 2018 काफी कारगर साबित होता नज़र आ रहा है। मगर क्या ख़ास है इन मूवीज में? या खास हैं आयुष्मान?


Letsdiskuss

अंधाधून एक बॉलीवुड रहस्य-थ्रिलर है, जिसे श्रीराम राघवन ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में आयुषमान खुराना, तबू और राधिका आपटे हैं। फिल्म एक हत्या पर आधारित है, और कैसे एक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण पियानो प्लेयर इस हत्या का हिस्सा बन जाता है। अंधाधून में, आयुषमान खुराना को एक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण पियानोवादक की भूमिका में नज़र आये हैं।


वहीँ दूसरी ओर बधाई हो एक बॉलीवुड कॉमेडी-नाटक है, जिसे अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने बनाया है। फिल्म में आयुषमान खुराना, सानिया मल्होत्रा, गजराज राव और नीना गुप्ता प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म में नकुल कौशिक नामक एक युवा व्यक्ति की कहानी दर्शायी गई है, जो 20 की उम्र में अपने जीवन में एक नया भाई आने के सदमे में है,यह फिल्म सीधे-सादे मध्यम श्रेणी के दिल्ली में रहने वाले कौशिक परिवार की है।

वही 2018 में आमिर खान जैसे प्रसिद्द अभिनेता की फिल्म 'ठग ऑफ़ हिंडोस्टान' बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप हो गई। आप आगे आयुष्मान को किस किरदार में देखना चाहते हैं?


0
0

');