Occupation | पोस्ट किया
वैसे तो यौन शिक्षा के बारे मे बच्चो क़ो बताना कोई गलत नहीं है, लेकिन बच्चो की सही उम्र यानि लगभग 13 से 19 वर्ष की उम्र हो जाने पर आप अपने बच्चो क़ो यौन शिक्षा के बारे मे बता सकते है, बच्चो के लिए यौन शिक्षा बहुत ही जरूरी है।यौन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने जननांग अंगों की कार्य क्षमता और महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त होती है।इसके माध्यम से बच्चों के अंदर शारीरिक संबंध के प्रति समझ पैदा होगी, जिससे बच्चे गलत दिशा में कदम उठाने से पहले ही बच जाएंगे।
0 टिप्पणी