Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Lina Carner

Founder Digitalu | पोस्ट किया |


क्या विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी मोदी सरकार की जीत है ?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


पुलवामा हमले के बदले में भारत ने एयर स्ट्राइक कर के पाकिस्तान और आतंकियों को बहुत कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इसी के जवाब में 27 फरवरी सुबह पाकिस्तान के कुछ फाइटर प्लेन भारत की सीमा में घुस आये और उन्हें खदेड़ने के प्रयास में भारत का एक फाइटर जेट क्रेश हो गया जिसके पायलट थे विंग कमांडर अभिनंदन।


पाकिस्तान ने न सिर्फ पाइलट को हिरासत में लिया, बल्कि उस के साथ बदसलूकी का वीडियो भी रिलीज़ किया। भारत ने इस के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई और पाकिस्तान पर सीधे तौर पर जिनेवा एग्रीमेंट का भंग करने का आरोप लगाया।

Letsdiskussसौजन्य: डीएनए इंडिया

पाकिस्तान के ब्यूरोक्रेट्स को इस की गंभीरता का एहसास हुआ| उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन को रेड क्रॉस को सौंप कर रिहा कर ने की बात भी मानी, और अपने इस कदम को दोनों देश के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर प्रेजेंट किया।

वैसे देश के काफी सारे लोग, जो की यह सारी बाते नहीं जानते, उन्हें यह मोदी सरकार की कूटनीतिक जीत लगती है। यहाँ पर देखनेवाली बात यह है की ये सारी घटनाए इंटरनेशनल कन्वेंशन का हिस्सा है और उसे सरकार और उस की कूटनीति से कोई लेनादेना नही है। सीधी बात यही है की और सारी घटनाओ की तरह इस घटना को भी प्रधान मंत्री की सफलता के साथ जोड़ा जा रहा है जब की हकीकत कुछ और ही है।


1
0

');