क्या सच में वॉट्सऐप से डाटा चोरी होने की संभावना है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brij Gupta

Optician | पोस्ट किया |


क्या सच में वॉट्सऐप से डाटा चोरी होने की संभावना है ?


4
0




Marketing Manager | पोस्ट किया


वर्तमान समय में संचार के साधन में जितना बदलाव आया है, और लोगों के लिए यह जितना आसान बन गया है, उससे कहीं ज्यादा कहीं न कहीं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है | अब खबरों के हिसाब से वॉट्सऐप का डाटा भी चोरी होने की संभावना जताई जा रही है |


सभी को इस बात पर गौर करना जरुरी है क्योकिं वर्तमान समय ऐसा कोई नहीं जो वॉट्सऐप का प्रयोग न करता हो | अगर आप वॉट्सऐप का प्रयोग करते हैं तो आपको बता दें कि आपका चैट डेटा चोरी हो सकता है। इस बात की संभावना खुद वॉट्सऐप जताई है उनका कहना है कि उस पर स्पाईवेयर अटैक हुआ है।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि "प्लेटफॉर्म पर सिक्योरिटी में एक गड़बड़ी होने की वजह से हैकरों को यूजर्स के डिवाइसेज में स्पाईवेयर इंस्टॉल करने का मौका मिल गया। हैकरों ने ऐसा फोन के कॉल फंक्शन के जरिए किया है और इतना ही नहीं सुरक्षा में ये चूक वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी फेसबुक के लिए अगली बड़ी समस्या हो सकती है "

वॉट्सऐप का कहना है कि सभी को अपने वॉट्सऐप को अपडेट करना जरुरी है, वरना उनकी चैट चोरी होने की संभावना है | इसके अलावा मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी अपडेट करने की सलाह दी गई है | वॉट्सऐप ने अपने नए अपडेट में इस गलती को फिक्स कर दिया है और अगर सभी वॉट्सऐप यूजर अपना वॉट्सऐप अपडेट करते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी |

इसलिए सभी यूजर जितनी जल्दी हो सके अपना वॉट्सऐप वर्जन अपडेट करें इससे डाटा हैकर्स को चोरी करने का कोई मौका नहीं मिलेगा |

Letsdiskuss
(Courtesy : livehindustan )



2
0

');