Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


हीना खान

Makeup artist,We MeGood | पोस्ट किया |


क्या उर्मिला मातोंडकर का कांग्रेस में आना सही फैसला है?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


जिस तरह से ज्यादातर बॉलीवुड सेलिब्रिटी राजनीति की और अपना रुख कर रहे है उसे देख कर यह मन में सवाल बिलकुल गलत नहीं लगता की क्या राजनीति को भी अब अभिनय बनाना है या फिर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों का यह नया हथियार है कि बॉलीवुड के नए - नए चेहरों को पार्टी में शामिल किया जाएं और पार्टी को जीत का रास्ता दिखाया जाये | क्या सच में मात्र कुछ अभिनेताओं के चेहरे के इस्तेमाल से कोई भी पोलिटिकल पार्टी आसानी से जनता का वोट हासिल कर सकती है |


Letsdiskuss

(Courtesy-AajTak)


हाल ही में उर्मिला मातोंडकर खूब ज़ोरो शोरो से सुर्ख़ियों का हिस्सा बन गयी है, लेकिन इसका कारण उनका अभिनय या कोई निजी जीवन से जुड़ी बात नहीं है बल्कि अब वह अभिनय से हट कर चुनावी दंगल में शामिल हो गयी है और उन्होनें कांग्रेस पार्टी को जॉइन कर लिया है |


(courtesy-aajtak)

इससे पहले बिग बॉस विनर और छोटे परदे की स्टार शिल्पा शिंदे भी कांग्रेस में शामिल हुई थी और इस पूरे मामले पर उर्मिला मातोंडकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की " मैं राजनीति में चुनाव लड़ने नहीं बल्कि समाज सेवा के भाव से आयी हूँ , और मुझे लगता है कि पांच वर्ष में मोदी सरकार में जिस तरह से व्यवस्थाओं को देखा गया उनके उदाहरण देना मुश्किल हो जाएगा, उदाहरण बताने में रात निकल जाएगी |

(courtesy-jagran)

उनका यह फैसला कितना सही है कितना गलत यह तो चुनाव के परिणाम ही दर्शाएंगे, लेकिन लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों का नया एजेंडा की नए चेहरे लाओ और जनता को लुभाओ, यह सब राजनीति तरीके जनता भली भांति जानती है |


0
0

');