जयपुर किस राज्य की राजधानी है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Abhishek Gaur

| पोस्ट किया | शिक्षा


जयपुर किस राज्य की राजधानी है ?


10
0




| पोस्ट किया


राजस्थान की राजधानी जयपुर है,जयपुर बहुत ही खूबसूरत शहर है, जयपुर क़ो गुलाबी शहर या पिंक सिटी भी कहा जाता है। जयपुर देश का सबसे पहला नियोजित शहर माना गया है, जयपुर शहर क़ो 4साल अवधि के अंदर बनाया गया था।

जयपुर मे घूमने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च के महीने का होता है, क्योंकि उस समय जयपुर का तापमान रात में 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर दिन मे लगभग 32 डिग्री सेल्सियस होता है। यदि आप मार्च मे जयपुर घूमने के लिए जाते है, तो होली के 1-2 दिन पहले जयपुर में हाथी महोत्सव का आयोजन भी होता है। आप मार्च के महीने मे होली के पहले जयपुर घूमने जाते है, तो आपको हाथी महोत्सव आयोजन मे शामिल होना मौका मिल जाएगा।

इसके अलावा जयपुर नवम्बर से मार्च महीने घूमने के लिए कई जगहे है जैसे - हवा महल, जंतर मंतर, जल महल,जयगढ़ किला, आमेर किला,नहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस, मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर,अल्बर्ट हॉल संग्रहालय आदि।

जयपुर घूमने के लिए आप ट्रेन से भी जा सकते है, जयपुर मुंबई, कोलकाता,चेन्नई, दिल्ली, चंडीगढ़,लखनऊ, बैगलौर आदि शहरों से जयपुर का रेलवे स्टेशन जुडा हुआ है। यदि इन शहरों से आपका शहर जुडा हुआ है, तो आप अपने शहर से ट्रेन से मुंबई, दिल्ली तक जाएं और फिर वहां से जयपुर जाने वाली ट्रेन बैठकर सीधा जयपुर पहुंच जाएंगे।

जयपुर बस से जाना चाहते है, तो सबसे पहले आपको जयपुर जाने वाली बस मे बैठना होगा।

आपके शहर से जयपुर सीधा कोई बस नहीं जाती है, तो आप जयपुर जाने वाली बस हरियाणा,लखनऊ, दिल्ली,अहमदाबाद जैसे बडो शहरों से बस जयपुर के लिये जाती है। यदि आपका शहर इन शहरों से जुडा हुआ है, तो आप अपने शहर से बस से लखनऊ, अहमदाबाद तक जाएं और फिर वहां से जयपुर जाने वाली बस मे बैठकर सीधा जयपुर पहुंच सकते है और बस स्टैंण्ड मे उतरकर टैक्सी लेकर जयपुर घूम सकते है।

Letsdiskuss


6
0

');