ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार कौन सी राशि वा...

S

| Updated on December 22, 2022 | Astrology

ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार कौन सी राशि वाले व्यक्ति को अपना सीक्रेट नहीं बताना चाहिए ?

4 Answers
998 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on July 6, 2018

ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा शाश्त्र हैं जो कि इंसान की राशि के हिसाब से इंसान के बारे में सब बता देता हैं वो भी सही-सही | ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार कुछ राशि वाले इंसानो को अपने मन की बात या कोई भी secrete किसी और को नहीं बताना चाहिए | ऐसा करना कभी-कभी उनके लिए हानिकारक हो सकता हैं |

मेष – मेष राशि वाले लोगों को किसी भी व्यक्ति को अपना secrete नहीं बताना चाहिए | मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह होता हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वाले लोग कोई भी secrete बातें दूसरों को बतानें से खुद को रोक नहीं पाते हैं। इसलिए मेष राशि के लोगो को इस बात का ध्यान रखना चाहिए,कि वो भी अपना secrete किसी को बतायें |

तुला – तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिनकी तुला राशि होती हैं, ऐसे लोग जब तक कोई भी बात दूसरों को नहीं बता देते तब तब उन्हें चैन नहीं मिलता हैं। इस राशि के लोग कोई भी बात अपने दिल में छुपाकर नहीं सकते हैं। इसलिए इस राशि के लोगों को कोई भी व्यक्ति अगर अपना कोई राज़ बताए तो वो राज़ बताने वाले के लिए बहुत मुश्किल भरा हो सकता हैं।

कर्क – कर्क राशि का स्वामी चंद्र होता हैं। कहा जाता हैं कि कर्क राशि वाले लोग भी कोई बात अपने पेट में पचा नहीं पाते। इस राशि वाले लोग जब तक अपना सीक्रेट किसी को बता न दे तब तक उनके पेट में दर्द बना रहता हैं | इसलिए इन लोगों को अपना कोई secrete शेयर नहीं करनी चाहिए।

Loading image...
0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 20, 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के लोगों के साथ बहस करना या कोई छोटी बात बताना भी आपके लिए मुश्किल में डाल सकता है। मेष राशि के जातक किसी भी व्यक्ति की सीक्रेट बातें दूसरों को बताने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। इसलिए मेष राशि के जातकों से कितनी भी गहरी दोस्ती क्यों ना हो अपनी सीक्रेट बातें नहीं बतानी चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि के जातक कोई भी अपना सीक्रेट शेयर ना करे क्योकि वह कोई भी बात अपने तक छुपाकर ज्यादा देर नहीं रख पाते आपकी सीक्रेट किसी अन्य व्यक्ति जरूर बता सकते है।Loading image...

0 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 21, 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चलिए हम जानते हैं कि कौन सी राशि वाले व्यक्ति को अपना सीक्रेट नहीं बताना चाहिए। हमें कभी भी मेष या मकर राशि वाले व्यक्ति अपना सीक्रेट जल्दी नहीं बताना चाहिए क्योंकि, यह बहुत ही झूठे होते हैं। और उनके पेट में कोई भी बात जल्दी नहीं पचती है । इसके अलावा आप तुला राशि वाले व्यक्ति को भी अपनी कोई भी सीक्रेट बातें ना बताएं क्योंकि, यह व्यक्ति जब तक आपकी बातें किसी और को नहीं बताएंगे तब तक इन्हें चैन नहीं आता है।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 21, 2022

चलिए हम आपको बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौन सी राशि वाले व्यक्तियों को अपने सीक्रेट बातें भूल कर भी नहीं बतानी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि तुला राशि वाले व्यक्तियों को हमें भूल कर भी अपनी सीक्रेट बातों को नहीं बताना चाहिए क्योंकि इस राशि वाले व्यक्ति बातों को ज्यादा दिन तक छुपा कर नहीं रख पाते हैं और यह आपकी बात को किसी दूसरे व्यक्ति से बता देते हैं।

इसके अलावा मेष राशि वाले व्यक्ति को भी अपनी सीक्रेट बात भूल कर भी नहीं बतानी चाहिए क्योंकि यह लोग बहुत ही ज्यादा चतुर होते हैं और आपकी बात किसी अन्य व्यक्ति से शेयर कर देते हैं।Loading image...

0 Comments
ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार कौन सी राशि वाले व्यक्ति को अपना सीक्रेट नहीं बताना चाहिए ? - letsdiskuss