fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया | ज्योतिष
Content Writer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हर इंसान की चाहत होती है कि उसके पास भी इतना अधिक धन हो कि उसका जीवन सुखी से व्यतीत हो जाए लेकिन कई कारणों की वजह से उनके पास धन नहीं रुक पाता कैसे मैं आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि आप शाम के समय में कौन से जप कर सकते हैं जिससे आपके घर में धन की कमी ना हो ।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि धन के स्वामी कुबेर हैं और यदि कुबेर किसी से रूठ जाए तो उनके पास धन कभी भी नहीं रुकता इसलिए धन की संपन्नता पाने के लिए कुबेर महाराज को प्रसन्न करना होगा। इसलिए रावण संहिता में दिया कुबेर का मंत्र जाप करके कुबेर को प्रसन्न कर सकते हैं।
इसके अलावा घर के किसी कोने में नमक रखें और सुबह किसी को बिना बताए इस नमक को उठा ले धन के लिए नमक को काफी शुभ माना जाता है।
0 टिप्पणी