किस तरह के कपड़ो पर किस तरह के earrings प...

M

| Updated on March 7, 2023 | Entertainment

किस तरह के कपड़ो पर किस तरह के earrings पहनने चाहिए ?

3 Answers
8,608 views
S

@seemathakur4310 | Posted on September 28, 2018

Earring ऐसी चीज़ हैं जो आपके बेजान से चेहरे को भी निखार देते हैं | मुझे तो earrings पहनना अत्यधिक पसंद हैं और हो भी क्यों न आजकल बाजार में इतनेतरह के earrings जो उपलब्ध हैं | मुझे तो earrings खरीदने का बहुत शोक है और यह मेरे कुछ मनपसंद earrings हैं जिन्हे मैं विभिन्न तरह के कपड़ो के साथ पहनना पसंद करती हूँ |

अफगानी Earrings

अफगानी earrings आजकल बहुत अधिक trend में हैं | इन earring की सबसे अनोखी बात यह है कि यह विभिन्न डिज़ाइन में आते हैं और सभी डिज़ाइन अत्यधिक खूबसूरत होते हैं | यह earring आपको अपनी अफगानी कुर्तियों, टी-शर्ट पर स्कार्फ़ पहनकर या सिंपल सादी सी ही कुर्ती के साथ पहनने चाहिए |

Loading image...
Tassel Earrings


यह tassel earrings धागो अथवा रेशो से बने होते हैं | यह अलग अलग आकर और आकृति में आते हैं | इन्हे आप टॉप के साथ या फिर शार्ट कुर्ती के साथ पहन सकते हैं |

Loading image...


Pom Pom earrings

यह earring ऊन अथवा रेशम की बॉल जैसे होते हैं, जिन्हे हम पोम पोम कहते हैं | इनकी खासियत यह हैं कि यह आपको भारतीय अवतार भी देते हैं और जीन्स टॉप के साथ पहने तो आपको मॉडर्न लुक भी मिल जाता है |

Loading image...

Ear cuffs

Ear cuffs आपके कानो में ऊपर से नीचे पहनने वाले earrings होते हैं जिन्हें आप अपने cute से outfit के साथ पहन सकते हैं | यह अलग अलग डिज़ाइन में आते हैं परन्तु chain वाले डिज़ाइन बेस्ट होते हैं |

Loading image...
0 Comments

@simaranajyoti7034 | Posted on October 28, 2018

 अलग अलग तरह के कपड़ो के साथ अब आप एक ही तरह के इयररिंग्स पहन सकते हैं । इन इयररिंग्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी भी कपड़े के साथ बहुत ही सुन्दर लगते हैं ।
Loading image...

हूप इयररिंग्स
Loading image...

यह गोल हूप इयररिंग्स हैं जो बाज़ार में आसानी से उपलब्ध होते हैं । इन एअर्रिंन्ग्स की खास बात यह है कि यह सूट, कुर्ते , जीन्स और टी-शर्ट हर तरह के कपड़ो के साथ पहन सकते हैं । यह विभिन्न रंगो में उपलब्ध होते हैं और अलग अलग आकारों में भी ।

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on March 6, 2023

आज हम आपको बताएंगे कि आपकी तरह ड्रेस के साथ किस तरह की इयररिंग्स पहन सकती हैं अक्सर शादी और पार्टी का सीजन आते ही ज्यादातर लड़कियां परेशान हो जाती है कि वह किस तरह की ड्रेस के साथ किस तरह की इयररिंग्स पहने ताकि उनका लुक काफी अट्रैक्टिव लगे आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे।

दोस्तों आप किसी भी शादी या पार्टी में स्टेटमेंट की इयररिंग्स पहन सकती हैं यह देखने में काफी हैवी होती है जिसमें आप को गले का हार पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी, स्टेटमेंट इयररिंग्स उसे कहते हैं जैसे की चांदी की बाली, इसके साथ आप लहंगा और साड़ी का कॉन्बिनेशन करके पहन सकती हैं।

Loading image...

0 Comments