क्या Dhoom 4 बड़े परदे पर धमाल मचा पाएगी ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


क्या Dhoom 4 बड़े परदे पर धमाल मचा पाएगी ?


2
0




Creative director | पोस्ट किया


Dhoom 4 बड़े परदे पर धमाल मचाएगी या नहीं ये तो बाद की बात है, परन्तु पहले हम जानते है, की इस बार क्या ख़ास और अलग होने वाला है Dhoom 4 में | Yashraj बैनर तले बनी Dhoom की बाकि 3 फिल्मो का बड़े परदे पर blockbuster performance रहा | लोगो ने चोर पुलिस की कहानी को बेहतरीन एक्शन और नाच गाने के मसाले के साथ खूब मज़े से देखा |


Dhoom में John Abraham की बाइक , Dhoom 2 में Hritik Roshan के जलवे और Dhoom 3 में Amir Khan के दो किरदारों ने दर्शको को फिल्म देखने पर मज़बूर कर दिया | Dhoom की तीनो फिल्मो में कुछ समान था तो वह था चोरी करना , Abhishek Bachhan और Uday Chopra की जोड़ी और बहुत सारा एक्शन |

खबरों के अनुसार Dhoom 4 में Shahrukh Khan नज़र आयंगे | Shahrukh Khan इस फिल्म में नकारात्म किरदार में नज़र आने वाले है | पहले इस फिल्म के लिए Salman Khan को लेने की बात हो रही थी परन्तु Salman khan ,Villain का किरदार निभाना नहीं चाहते थे वहीं दूसरी तरफ Shahrukh Khan पहले भी Darr ,Don और Anjaam जैसी फिल्मो में नकारात्मक किरदार में नज़र आ चुके है |

सुनने में यह भी आया है की Abhishek Bachhan और Uday Chopra को हटाकर Dhoom 4 में दो नए कलाकार नज़र आयंगे |
देखते है Dhoom 4 अपनी परंपरा को ज़ारी रख पाएगा और एक बार फिर दर्शको के दिलो पर जगह बना पाएगा या नहीं |

Letsdiskuss


2
0

');