Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |
Creative director | पोस्ट किया
Dhoom 4 बड़े परदे पर धमाल मचाएगी या नहीं ये तो बाद की बात है, परन्तु पहले हम जानते है, की इस बार क्या ख़ास और अलग होने वाला है Dhoom 4 में | Yashraj बैनर तले बनी Dhoom की बाकि 3 फिल्मो का बड़े परदे पर blockbuster performance रहा | लोगो ने चोर पुलिस की कहानी को बेहतरीन एक्शन और नाच गाने के मसाले के साथ खूब मज़े से देखा |
Dhoom में John Abraham की बाइक , Dhoom 2 में Hritik Roshan के जलवे और Dhoom 3 में Amir Khan के दो किरदारों ने दर्शको को फिल्म देखने पर मज़बूर कर दिया | Dhoom की तीनो फिल्मो में कुछ समान था तो वह था चोरी करना , Abhishek Bachhan और Uday Chopra की जोड़ी और बहुत सारा एक्शन |
0 टिप्पणी