क्या हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के लिए नह...

| Updated on November 26, 2021 | Sports

क्या हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के लिए नहीं खेलेंगे ?

2 Answers
14,597 views

@ramjitakediya9373 | Posted on November 20, 2018

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के आल-राउंडर क्रिकेटर हैं । सितम्बर में हो रहे एशिया कप के दौरान हार्दिक पांड्या गंभीर चोट का शिकार हुए थे । पांड्या भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पकिस्तान की पारी के दौरान 18वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे जब उन्हें रीढ़ की हड्डी में झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़े । पांड्या के गिरने के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया । अपनी चोट के कारण हार्दिक एशिया कप का कोई और मैच नहीं खेल पाए । अभी भी पांड्या पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं जिसके कारण सवाल यह उठता है कि क्या पांड्या वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ।


Loading image...

हार्दिक की रीढ़ की हड्डी में लगी चोट अब सही होती दिख रही है और हार्दिक का इसपर कहना है कि वह पूरी कोशिश कर रहें हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ होकर वर्ल्ड कप 2019 के लिए तयारी शुरू करें । हार्दिक भारत के उभरते सितारें हैं और युवा आल राउंडर हैं जिनकी भागीदारी से वभारतीय टीम ने बहुत से मैचों में जीत हासिल की है । हार्दिक का कहना ही कि उनका केवल एक ही लक्ष्य है कि वह 2019 के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बने । हार्दिक कि चोट को अब दो महीने बीत चुके हैं जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि वह वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो सकते हैं । अभी तक BCCI की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है तो यह कहना थोड़ा सा मुश्किल है कि हार्दिक टीम का हिस्सा होंगे कि नहीं, परन्तु उनकी चोट के ठीक होते ही उनके लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे खुले हुए हैं ।

हार्दिक ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा "मै फिलहाल अपनी प्रतिभा और कौशल को बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूँ, मै मानसिक रूप से मजबूत होना चाहता हूँ, क्योंकि केवल यही है जो मुझे मेरा अतिरिक्त 15 % देने पर मजबूर करेगा । मै अपने खेल में अपना 100 % दूंगा और इस अतिरिक्त तैयारी से मै उसमे 10 -15 % और जोड़ सकता हूँ । जब मै यह कर लूंगा तो यह मुझे उन सभा चीज़ों को करने में सहायता करेगा जो मै अभी नहीं कर पा रहा ।"

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on November 25, 2021

हार्दिक पांडे की चोट को लेकर टीम प्रबंधक ने बयान दिया कि जो मैच रविवार को दुबई और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच के बल्लेबाजी में हार्दिक पांडे को कंधे पर चोट लग गई थी जिसके बाद मैदान पर फील्डिंग करने नहीं आ पाय थे। और हार्दिक पांडे इस जोक को मामूली माना जा रहा है 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनके उपलब्ध होने की संभावना है। और उन्हें इस चोट के लिए सिटी स्कैन के लिए उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया था और अब भारत अपना मैं 6 दिन बाद खेलेगा इसीलिए उनके पास स्वास्थ्य होने का पूरा समय है.।Loading image...

1 Comments