Engineer,IBM | पोस्ट किया |
Content Writer | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
सफ़ेद बालो क़ो काला करने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे है -
आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल सफ़ेद बालो क़ो काला करने मे किया जाता है,3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर डालकर एक पैन में गर्म कर लें. फिर ठंडा करके बालों में लगाकर अच्छे से मसाज करे, और 2-3घंटे बालो मे लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे इस जिससे सफ़ेद बाल काले होने लगते है।
और पढ़े- न्यायाधीश बालों पर सफेद बालो की टोपी क्यों पहनते हैं?
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
दोस्तों बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक आम बात है लेकिन कम उम्र में बालों का सफेद होना चिंताजनक है आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि क्या सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खे हैं। सफ़ेद बालों के होने का कारण गलत खानपान, खराब दिनचर्या और तनाव होता है इसके आलावा विटामिन सी की कमी से भी सफ़ेद बाल होते है। सफ़ेद बालों की दूर करने के लिये प्याज का रस भी फायदेमंद होता है प्याज के रस को कूचकर उसके रस को निकलकर बालों में लगाने से सफ़ेद बालों की समस्या दूर हो जाती है। सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करने के लिये आंवले का भी उपयोग किया जाता है क्योंकि आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
आज के समय में सफेद बाल होना एक आम समस्या हो गई है जिन्हें हम दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे - अगर किसी व्यक्ति के बाल समय से पहले ही सफेद हो गए तो उसे बालों पर नारियल तेल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से यह समस्या कुछ ही दिनों में दूर होती है।बालों को काला करने के लिए प्याज का तेल भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।
बाल को काला करने के लिए कॉफी और काली चाय भी बहुत ही फायदेमंद होती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज के समय में लोग अपने बालों की समस्या को लेकर काफी परेशान रहते हैं कोई अपने झड़ते बालों की समस्या से परेशान है तो कोई अपने सफेद बालों की समस्या से परेशान है अक्सर ऐसा इसलिए होता है जब आपकी खाने पीने की मात्रा सही नहीं होती यदि कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं तो उन्हें काले करने के हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।
आंवला सफेद बालों को काला करने में आप की काफी मदद करेगा इसके लिए आपको आंवले को पीसकर अपने बालों में लगाना है ऐसा करने से आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे। क्योंकि आंवले में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
सफ़ेद बालो क़ो काला करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बातएंगे -
हिना एक प्राकृतिक हेयर डाई मेंहदी है, इस मेंहदी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए किया जाता है। हिना मेंहदी बालो मे लगाने के लिए सबसे पहले मेंहदी क़ो गुनगुने पानी मे मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। इसके बाद मेंहदी का पेस्ट आपने बालों में 20-30मिनट तक लगाकर रखे और उसके बाद बालो क़ो ठंडे पानी से धो दें,यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से सफ़ेद बाल काले हो जाते है।
0 टिप्पणी