| Updated on August 24, 2023 | Health-beauty
क्या सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कोई घरेलु नुस्खा है ?
@kanchansharma3716 | Posted on October 24, 2018
@setukushwaha4049 | Posted on December 18, 2022
सफ़ेद बालो क़ो काला करने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे है -
आंवला और नारियल तेल का इस्तेमाल सफ़ेद बालो क़ो काला करने मे किया जाता है,3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर डालकर एक पैन में गर्म कर लें. फिर ठंडा करके बालों में लगाकर अच्छे से मसाज करे, और 2-3घंटे बालो मे लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे इस जिससे सफ़ेद बाल काले होने लगते है।Loading image...
और पढ़े- न्यायाधीश बालों पर सफेद बालो की टोपी क्यों पहनते हैं?
@vandnadahiya7717 | Posted on December 19, 2022
दोस्तों बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक आम बात है लेकिन कम उम्र में बालों का सफेद होना चिंताजनक है आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि क्या सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू नुस्खे हैं। सफ़ेद बालों के होने का कारण गलत खानपान, खराब दिनचर्या और तनाव होता है इसके आलावा विटामिन सी की कमी से भी सफ़ेद बाल होते है। सफ़ेद बालों की दूर करने के लिये प्याज का रस भी फायदेमंद होता है प्याज के रस को कूचकर उसके रस को निकलकर बालों में लगाने से सफ़ेद बालों की समस्या दूर हो जाती है। सफ़ेद बालों की समस्या को दूर करने के लिये आंवले का भी उपयोग किया जाता है क्योंकि आंवले में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है।
Loading image...
आज के समय में सफेद बाल होना एक आम समस्या हो गई है जिन्हें हम दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे - अगर किसी व्यक्ति के बाल समय से पहले ही सफेद हो गए तो उसे बालों पर नारियल तेल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से यह समस्या कुछ ही दिनों में दूर होती है।बालों को काला करने के लिए प्याज का तेल भी बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।
बाल को काला करने के लिए कॉफी और काली चाय भी बहुत ही फायदेमंद होती है।Loading image...
आज के समय में लोग अपने बालों की समस्या को लेकर काफी परेशान रहते हैं कोई अपने झड़ते बालों की समस्या से परेशान है तो कोई अपने सफेद बालों की समस्या से परेशान है अक्सर ऐसा इसलिए होता है जब आपकी खाने पीने की मात्रा सही नहीं होती यदि कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हैं तो उन्हें काले करने के हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।
आंवला सफेद बालों को काला करने में आप की काफी मदद करेगा इसके लिए आपको आंवले को पीसकर अपने बालों में लगाना है ऐसा करने से आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे। क्योंकि आंवले में विटामिन सी की मात्रा भरपूर पाई जाती है।Loading image...
@meenakushwaha8364 | Posted on August 23, 2023
सफ़ेद बालो क़ो काला करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बातएंगे -
हिना एक प्राकृतिक हेयर डाई मेंहदी है, इस मेंहदी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए किया जाता है। हिना मेंहदी बालो मे लगाने के लिए सबसे पहले मेंहदी क़ो गुनगुने पानी मे मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर ले। इसके बाद मेंहदी का पेस्ट आपने बालों में 20-30मिनट तक लगाकर रखे और उसके बाद बालो क़ो ठंडे पानी से धो दें,यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से सफ़ेद बाल काले हो जाते है।Loading image...