क्या टाटा की SUV H5X कार उसका सबसे बेहतरीन अविष्कार है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rishi Roy

Cricketer , Dronacharya Cricket Academy | पोस्ट किया |


क्या टाटा की SUV H5X कार उसका सबसे बेहतरीन अविष्कार है ?


0
0




Student-B.Tech in Mechanical Engineering,Mit Art Design and Technology University | पोस्ट किया


नमस्कार ऋषि जी , टाटा ने कई ऐसी कार बनाई है जो तारीफ के काबिल है | और आज भी वो अपने इस काम मे लगा है | हमेशा कुछ नया ही मिलता है टाटा की हर कार मे |


टाटा मोटर्स अपने वाहनों को आज और अगले दौर का बनाने में व्यस्त है जो इंपैक्ट डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाए जाएंगे | टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है और इसी को देखते हुए ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज वाली H5X और 45X कॉन्सेप्ट कारें शोकेस की हैं | टाटा मोटर्स लगातार अपने वाहनों को आज के और अगले दौर का बनाने में व्यस्त है जो इंपैक्ट डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाए जाएंगे | टाटा इसके काफी करीब भी है क्योंकि कंपनी के हालिया उत्पाद टिगोर, टिआगो, यहां तक कि हैक्सा और नैक्सन भी इसी डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाए जा रहे हैं | ये डिज़ाइन काफी बेहतर है और भारतीय ग्राहकों को यह पसंद भी आई है | इससे टाटा की बिक्री में बढ़ोतरी भी हुई है और इसी को देखते हुए हाल ही में सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो 2018 में कंपनी ने 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज वाली H5X और 45X कॉन्सेप्ट कारें शोकेस की हैं जिन्हें 2019 में लॉन्च किया जा सकता है | टाटा ने H5X को नए प्लैटफॉर्म पर बनाया है और दोनों में से यही कार भारत में पहले लॉन्च की जाएगी |


SUV H5X की विशेषता :-

दिखने में यह कार काफी शानदार है और टाटा की लगभग सभी कारों से बेहतर दिखाई देती है | कंपनी कार के प्रोडक्शन वर्ज़न को भी कॉन्सेप्ट कार जैसा दिखाई देने वाला बनाएगी | टाटा ने H5X को आकर्षक फेस के साथ पतले LED हैडलैंप्स देगी जो इसे शानदार लुक देते हैं | हैडलाइट और ग्रिल को कंपनी की ट्रेडमार्क ह्यूमनिटी लाइन जोड़ती है | ये सब मिलकर कार को बोल्ड और शार्प लुक देते हैं | कार का अगला बंपर काफी स्टाइलिश है और टाटा ने इस कार में ट्राइ-ऐरो पैटर्न के फॉगलैंप्स लगाए हैं | दोनों में से यही कार भारत में पहले लॉन्च की जाएगी | टाटा H5X की झुकती हुई क्षत और पिछला विंडस्क्रीन ऐसे दिखाई देते हैं जैसे टाटा मोटर्स की किसी कार में नहीं दिखे | कॉन्सेट H5X SUV के प्रोडक्शन वर्ज़न को लैंड रोवर L550 के प्लैटफॉर्म पर बनाया जाने वाला है |

माना जा रहा है कि H5X SUV में फीएट का मल्टीजैट 2 डीजल इंजन लगाया जाएगा जो फिलहाल जीप कम्पस में दिया जा रहा है | जहां SUV का एक्सटीरियर बेहतरीन है, वहीं टाटा इस कार के इंटीरियर को भी शानदार बनाएगी जिसे बिना कोई ताम-झाम के बनाया जाएगा और इसकी क्वालिटी और भी ज़्यादा बेहतर होगी | H5X और 45X कॉन्सेप्ट कारें शोकेस की हैं जिन्हें 2019 में लॉन्च किया जा सकता है | टाटा H5X में डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा जिसमें कनेक्टिविटी के कई सारे विकल्प मौजूद होंगे | कंपनी ने जिस SUV को शोकेस किया था उसमें पिछली सीट को दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया था, लेकिन इस कार के प्रोडक्शन वर्ज़न को 5 और 7 सीटर फॉर्मेट में बनाया जाएगा | टाटा H5X कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्ज़न को कंपनी 2019 में लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपए तक होगी |



Letsdiskuss



11
0

');