मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना शुरू किया गया है, इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलता है जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है और अभी तक महिलाओ को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तों वह महिलाएं लाडली बहना आवास योजना के आवेदन करने की प्रकिया 17 सितंबर से शुरू हो गयीं और आवास योजना की आवेदन करने की अंतिम तिथि 5अक्टूबर होंगी है।
मुख्य लाडली बहना आवास योजना मे महिलाऐ को आवेदन करने क़े लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है -
•आधार कार्ड
•जाति प्रणाम पत्र
•निवास प्रणाम पत्र
•आय प्रणाम पत्र
•लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन नंबर
•समग्र आईडी नंबर
•बैंक पासबुक फोटो कॉपी
•मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक
•पासवर्ड साइज फोटो
यदि महिलाओ क़े पास ये जरुरी दस्तावेज है, तों वह किसी भी ऑनलाइन की दुकान मे जाकर मुख्य लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म भरवा कर, इस योजना का लाभ ले सकती है।Loading image...