नच बलिये सीजन 9 में कौन-कौन से प्रतियोगी...

| Updated on May 2, 2019 | Entertainment

नच बलिये सीजन 9 में कौन-कौन से प्रतियोगी भाग लेने वाले हैं ?

1 Answers
1,274 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 2, 2019

प्रसिद्द dance reality show "नच बलिए-9" का बहुत जल्दी आगाज़ होने वाला है और यह बात हम सभी जानते है की ऐसे शो चैनल की TRP को बढ़ाने में काफी मदद करते हैं, और इस बता को तो कोई नहीं भूला होगा की नच बलिए-8 के विनर बहुत स्वीट कपल दिव्यांका और विवेक दहिया थे | आइये आपको बताते हैं इस बार नच बलिये के स्टेज पर कौन सी 10 जोड़ी अपना कमाल दिखाने के लिए आने वाली है |
Loading image... (Courtesy : IWMBuzz )

इस लिस्ट में पहला नाम है

अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी :-
ये हैं मोहब्बते सीरियल की शगुन उर्फ़ अनीता हसनंदानी अपने बलिये रोहित रेड्डी के साथ नज़र आ सकती हैं |

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी :-
'बिग बॉस' में अपने प्यार का इज़हार करने के बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी जिन्होंने पिछले साल शादी की , ये कपल भी नच बलिए शो में नजर आ सकता हैं |

दृष्टि धामी और नीरज खेमका :-
कलर्स के सीरियल मधुबाला की अभिनेत्री दृष्टि धामी अपने पति नीरज खेमका के साथ नच बलिये में अपने डांस का जुनून बिखेरती नज़र आएंगी |

रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला :-
सीरियल "शक्ति" की रुबीना अपने जोड़ीदार अभिनव के साथ नच बलिये सीजन 9 में अपनी डांस की शक्ति दिखाने आ सकती हैं |

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद :-
MTV में आने वाले Ace Of Space सीरियल की एक जोड़ी दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद भी इस रियलिटी शो में डांस करते हुए नज़र आ सकते हैं।

सना खान और मेल्विन लुई :-
मशहूर और बहुत beautiful actress सना खान अपने बलिये मेल्विन लुई के साथ नच बलिये के शो में अपना जलवा बिखेरती हुई नज़र आएंगी |

हिना खान और रॉकी जायसवाल :-
स्टार प्लस में आने वाला सीरियल "ये रिश्ता क्या कहलाता है" की हिना खान अपने प्रेमी रॉकी जायसवाल के साथ इस नच बलिये के स्टेज पर नज़र आ सकती है |

श्रीसंत और भुवनेश्वरी कुमारी :-
क्रिकेटर श्रीसंत जो लंम्बे समय के बाद कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आए थे, अब वो अपनी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ नच बलिये में भाग लेंगे।

रोहन मेहरा और कांची सिंह :-
इस सीजन में सबसे cutest जोड़ी "रोहन मेहरा और कांची सिंह" भी नच बलिये के स्टेज पर अपना कमाल दिखाने के लिए नज़र आ सकते हैं |

कविता कौशिक और रोनित बिसवास :-
FIR की चंद्रमुखी चौटाला उर्फ़ कविता कौशिक नच बलिये रियलिटी शो में अपने बलिये रोनित बिसवास के साथ डांस करती हुई नज़र आ सकती है |




0 Comments