Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |
Delhi Press | पोस्ट किया
मैं एक लेखक हूँ, और एक इस काम में नयी हूँ । मैं हमेशा एक लेखक के रूप में काम करना चाहती थी, और मेरी पहली नौकरी ने मेरे लिए ऐसा किया। हालांकि, हम अपने पहली नौकरी के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि नौकरी पर मेरे पहले दिन की बात कर रहे हैं, तो चलिए में अपने अनुभव से शुरू करती हूँ |
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
आज मैं यहां पर आपसे अपनी नौकरी का पहला दिन कैसा रहा अनुभव शेयर करना चाहती हूं। दोस्तों जब मैं अपनी नौकरी के पहले दिन के लिए ऑफिस गई तो वहां पर मुझे थोड़ी घबराहट हो रही थी क्योंकि इसके पहले आज तक मैंने कभी किसी भी प्रकार की नौकरी नहीं की थी तो स्वाभाविक ही थोड़ा बहुत तो घबराहट होगी ही, और जब मेरा पहला दिन था तो मैं चुपचाप एक जगह बैठ कर लोगों को निहार रही थी तथा देख रही थी कि लोग कैसे काम करते हैं लेकिन जब दूसरे दिन में नौकरी पर आई तो मेरी दोस्ती धीरे-धीरे लोगों से हो गई इसके बाद मुझे डर बिल्कुल भी नहीं लगता।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
जब कोई व्यक्ति अपनी नौकरी में पहला दिन जाता है तो उसे बहुत सारी घबराहट होती है और वह बहुत ज्यादा नर्वस रहता है। लेकिन वह व्यक्ति अपने लगन और मेहनत से अपना हंड्रेड परसेंट देता है और सभी के बीच अपनी एक पहचान बना लेता है। फर्स्ट दिन जॉब करने से व्यक्ति काफी थक जाता है। लेकिन उसे धीरे-धीरे इस काम की आदत हो जाती है। हर व्यक्ति को हमेशा लगन और ईमानदारी से काम करना चाहिए। क्योंकि, उसका ना केवल ज्ञान कौशल बढ़ेगा बल्कि उसकी एक अलग ही पहचान होगी।
0 टिप्पणी