पालक की सब्जी खाना सभी लोग पसंद नहीं करते | बहुत कम लोग पालक खाते हैं | जैसा की हम सभी जानते हैं, बच्चों को वो चीज़े कभी पसंद नहीं आती, जो उनके स्वास्थ के लिए लाभदायक हो | अक्सर बच्चे junk food पसंद करते हैं | बच्चे तो चलो फिर भी बच्चे हैं, पर बड़े भी पालक की सब्जी के लिए नख़रे करते हैं |
आपको बताते हैं, आप पालक पत्तेसे सब्जी के अलावा और नया क्या बना सकते हैं -
आप पालक की टिक्की बना सकते हैं, पालक की टिक्की बच्चो को भी पसंद आएगी और बड़ों को भी | पालक की टिक्कीऔरबेहतर बनाने के लिए आप इसमें corn (भुट्टे) का प्रयोग भी कर सकते हैं |
सामग्री :-
पालक बारीक़ कटा हुआ,भुट्टे के दाने,पोहा,मूंग दाल(4 घंटे से भीगी हुई) ,प्याज बारीक़ कटा हुआ,टमाटर बारीक़ कटा हुआ,हरीमिर्चें बारीक़ कटी हुई,गरम मसाला (पिसा हुआ),मक्खन,तलने के लिए तेल और नमक स्वादानुसार |
ये सभी सामग्री आप अपने हिसाब से ले सकते हैं, जितनी टिक्की आपको बनाना हैं |
विधि :-
- सबसे पहले आप कड़ाही में मक्खन गरम कर के बारीक़ कटे हुए प्याज को अच्छी तरह भूनें लें |
- फिर इस में बारीक़ कटा हुआ पालक, टमाटर, कौर्न के दाने, हरीमिर्च और नमक डाल कर ठीक तरह से मिलयें और फिर 3 से 4 मिनिट तक ढक कर रखें |
(जब तक वो ठीक तरह से पक नहीं जाते )
- भीगी हुए मूंग दाल को स्टीम (भाप दिखाना) कर लें, और साथ ही पोहे को छलनी में डाल कर अच्छी तरह धो कर 10 से 15 मिनट तक रखें |
- स्टीम हुई दाल में पोहा मिला कर हरीमिर्च व नमक डाल कर आटे की तरह गूँथ लें |
- अब इस के बराबर भाग कर के हाथ से दबाकर बड़ा और थोड़ापतला करें, और बीच में पालक का मिश्रण भर के इसको बंद कर के इसकी टीक्की बना लें | (इसी तरह सभी टिक्की को बना लें )
- तेल को गरम कर के टिक्की को सुनहरा होने तक तल लें |
लीजिये टिक्की तैयार हैं, अपने स्वाद के अनुसार सौस या चटनी के साथ इसको खाएं |
आलू से कुछ स्वादिष्ट डिश बनाना चाहते हैं तो इस link पर Click करें :-