Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया |


किन डेली सोप ने एकता कपूर को क्वीन बना दिया ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर भले ही परदे के पीछे काम करती हो लेकिन वह किसी टीवी स्टार से कम नहीं है इसीलिए उन्हें छोटे परदे की क्वीन कहाँ जाता है | एकता कपूर के शोज ने छोटे परदे के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को एक नया मुकाम दिया और टीवी स्टार के रूप में एक नयी पहचान दिलाई |
एकता ने 23 साल पहले 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद हम पांच, कोशिश - एक आशा और कसम कई सीरियल आए। आइए जानते है और किन - किन सीरियल्स ने एकता कपूर को टीवी की क्वीन बना दिया |
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल टेलीविजन की दुनिया में एकता कपूर की पहली क्रांति थी क्योंकि इस सीरियल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी जो कि लगातार 8 साल तक लोगों के दिलों में अपनी पकड़ बनाए रहा। इसमें तुलसी वीरानी का किरदार मानो लोगों के घर का हिस्सा ही बन गया था, और इस मुख्य किरदार को किसी और ने नहीं बल्कि स्मृति ईरानी ने निभाया था।

Letsdiskuss
- कहानी घर घर की

साल 2000 में एकता कपूर एक साथ कई सीरियल लेकर आई थीं, जिसमें से एक था कहानी घर - घर की | इन सीरियल की कहानी एक दूसरे से भले ही अलग थी लेकिन उनके किरदार की छाप लोगों को दिलों में आज भी ताजा है, और यह शो टीआरएपी के मामले में भी सबसे आगे ही रहता था |


- कसौटी जिंदगी की

लव ट्रायंगल पर आधारित साल 2001 में एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल की शुरुआत की थी | इस सीरियल में मिस्टर बजाज, अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। यहाँ तक की एकता 17 साल बाद फिर से इस लव स्टोरी को टेलीविजन लेकर आईं जिसका नाम 'कसौटी जिंदगी के 2' है। इस सीरियल में एरिका और पार्थ सामथान मुख्य किरदार में हैं।





0
0

');