Advertisement

Advertisement banner
Entertainment & Lifestyleकिन डेली सोप ने एकता कपूर को क्वीन बना द...

| Updated on June 20, 2019 | entertainment

किन डेली सोप ने एकता कपूर को क्वीन बना दिया ?

1 Answers

@shyamakashyapa1923 | Posted on June 20, 2019

टेलीविजन की फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर भले ही परदे के पीछे काम करती हो लेकिन वह किसी टीवी स्टार से कम नहीं है इसीलिए उन्हें छोटे परदे की क्वीन कहाँ जाता है | एकता कपूर के शोज ने छोटे परदे के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को एक नया मुकाम दिया और टीवी स्टार के रूप में एक नयी पहचान दिलाई |
एकता ने 23 साल पहले 'मानो या ना मानो' सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद हम पांच, कोशिश - एक आशा और कसम कई सीरियल आए। आइए जानते है और किन - किन सीरियल्स ने एकता कपूर को टीवी की क्वीन बना दिया |
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल टेलीविजन की दुनिया में एकता कपूर की पहली क्रांति थी क्योंकि इस सीरियल की शुरुआत साल 2000 में हुई थी जो कि लगातार 8 साल तक लोगों के दिलों में अपनी पकड़ बनाए रहा। इसमें तुलसी वीरानी का किरदार मानो लोगों के घर का हिस्सा ही बन गया था, और इस मुख्य किरदार को किसी और ने नहीं बल्कि स्मृति ईरानी ने निभाया था।

Article image
- कहानी घर घर की

साल 2000 में एकता कपूर एक साथ कई सीरियल लेकर आई थीं, जिसमें से एक था कहानी घर - घर की | इन सीरियल की कहानी एक दूसरे से भले ही अलग थी लेकिन उनके किरदार की छाप लोगों को दिलों में आज भी ताजा है, और यह शो टीआरएपी के मामले में भी सबसे आगे ही रहता था |

Article image
- कसौटी जिंदगी की

लव ट्रायंगल पर आधारित साल 2001 में एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल की शुरुआत की थी | इस सीरियल में मिस्टर बजाज, अनुराग और प्रेरणा की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। यहाँ तक की एकता 17 साल बाद फिर से इस लव स्टोरी को टेलीविजन लेकर आईं जिसका नाम 'कसौटी जिंदगी के 2' है। इस सीरियल में एरिका और पार्थ सामथान मुख्य किरदार में हैं।

Article image


0 Comments