Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ruchika Dutta

Teacher | पोस्ट किया |


राजपाल यादव क्यों चर्चा में हैं ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


राजपाल यादव को कौन नहीं जानता | बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव जो की अपने कॉमिडी के बेहतरीन अभिनय के कारण हमेशा चर्चा का विषय बने रहे हैं | परन्तु आज बात उनके फ़िल्मी अभिनय की नहीं बल्कि उनके असली जीवन की है | राजपाल यादव अपने बेहतरीन अभिनय से ज्यादा अपने द्वारा किये गए फ्रॉड के लिए चर्चा में हैं |


राजपाल यादव ने 2010 को बैंक से 5 करोड़ रूपए का लोन लिया था परन्तु यह इस लोन को चुका नहीं सके | 2010 का यह मामला जिसकी वजह से राजपाल यादव को अब जेल भेज दिया गया | बैंक ने उन पर केस कर दिया था और दिल्ली कोर्ट ने उनको 10 करोड़ 40 लाख रूपए चुकाने के बाद समझौता कर दिया था | परन्तु दिल्ली कोर्ट के इस फैसले को वह नहीं मान सके जिसके चलते उन्हें जेल भेज दिया गया |

2010 में लिया हुआ उनका लोन जिसको चुकाने के लिए उन्होंने 2015 में बैंक को चेक दिया था जो की बाउंस हो गया था | अब इसके चलते उन्हें जेल भेज दिया गया है और उन्हें 3 महीने की सजा हो गई है |

Letsdiskuss
(Courtesy :- Times of india )


0
0

@letsuser | पोस्ट किया


मेरे को लगता नहीं है वो ऐसा कर सकती है पर ऐसा किया है तो सजा तो होगी हे


0
0

');