RRB Group D की परीक्षा स्थगित, अब परीक्षा की अगली तारीख क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया | शिक्षा


RRB Group D की परीक्षा स्थगित, अब परीक्षा की अगली तारीख क्या है ?


0
0




Math and Account teacher,Ramanuj Study center in Account,Delhi | पोस्ट किया


जैसा कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की परीक्षा भोपाल ने 25 सितंबर 2018 को होने वाली थी | परन्तु आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB Group D की परीक्षा स्थगित कर दी है | RRB ने यह जानकारी उम्मीदवारों को SMS के माध्यम से भेजी गई है। आवेदकों को इस खबर से थोड़ी तो राहत जरूर मिली होगी |


एक खबर के अनुसार - परीक्षा की तारीख 25 सितम्बर 2018 से 16 अक्टूबर 2018 कर दी गई है | RRB ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में group D के admit card को जारी किया।जिन्होंने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किये हैं, वो अपना admit card बोर्ड की officially website से ले सकते हैं |

कैसे करें admit card डाउनलोड :-

- रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in/ या rrbald.gov.in पर जाएं।
- अब इसके बाद RRB Group D प्रवेश पत्र सूचना पर क्लिक करें।
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें |
- Group D के एडमिट कार्ड सिर्फ RRB की officially पर ही नहीं बल्कि Regional websites पर भी उपलब्ध होगा।

Letsdiskuss
RRB की Regional officially websites (क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट) की सूचि -

Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
Malda (www.rrbmalda.gov.in)
Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
Patna (www.rrbpatna.gov.in)
Ranchi (rrbranchi.gov.in)
Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)
Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
Ajmer (rrbajmer.gov.in)
Allahabad (rrbald.gov.in)
Bangalore (rrbbnc.gov.in)
Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
Bhubaneswar (www.rrbbbs.gov.in)
Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
Thiruvananthapuram (RRbithirvananthapuram.gov.in )


0
0

');