Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | पोस्ट किया |


सुपर 30 देख क्यों इमोशनल हुए ऋतिक रोशन के फैंस?


0
0




Content writer | पोस्ट किया


हाल ही में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 विवादों के बाद बड़े पर्दें पर रिलीज हो गई है इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ था क्योंकि यह एक बायोपिक फिल्म है और किसी सच्ची घटना से प्रेरित भी, यही वजह है सभी फैंस का प्यार अब शब्दों में बाहर आ रहा है |
Letsdiskusscourtesy-India Today

फिल्म की रिलीज के बाद फैंस ने इस फिल्म को देखा और अपने रिएक्शन दिए, यहाँ तक की इस स्टोरी ने कई लोगों को inspire भी किया आपको बता दें ऋतिक ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी |

इतना ही नहीं बल्कि ट्विटर पर भी सुपर 30 के बारे में किए गए ट्वीट्स की बाढ़ आई हुई है, फैंस ऋतिक रोशन की परफॉर्मेंस और फिल्म के इमोशनल सीन्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, और सबसे बड़ी बात यह है की लगभग 2.5 साल के बाद ऋतिक रोशन ने बड़े पर्दे पर वापसी की और फैंस को वो दिया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था | साल 2017 में आई फिल्म काबिल के बाद ये ऋतिक रोशन की 2.5 साल में पहली फिल्म है ट्विटर पर फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं |


फैंस को फिल्म सुपर 30 की कहानी बेहद पसंद आई है. कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वे इस फिल्म को देखते हुए इमोशनल हो गए थे और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. वहीं कई ने ऋतिक रोशन के किरदार और परफॉर्मेंस की तारीफ की | इतना ही नहीं फिल्म में स्टूडेंट्स का किरदार निभा रहे बच्चों को भी खूब पसंद किया गया है | अपनी फिल्म और उसकी सरहाना देख कर ऋतिक रोशन भावुक हो गए |


0
0

');