हिना खान छोटे परदे की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिसने कड़ी मेहनत से बहुत कम समय में सफलता की और अपना रूख किया और कामयाबी के कदम चूमें | हिना खान आज के समय में छोटे परदे की सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के लिए मिसाल कायम की है |
Loading image... (courtesy-India Forums)
हाल ही में हिना खान कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा और अपना ड्रेसिंग सेंस सबके सामने फ्लॉन्ट किया | हिना खान हमेशा से ही कुछ बड़ा करने की ख्वाइश रखने वालों में से एक थी यही वजह है बहुत जल्दी उनका डेब्यू बॉलीवुड में होने जा रहा है | हिना खान की पहली फिल्म लाइन्स बहुत जल्दी बड़े परदे पर नजर आएगी |
Loading image... (courtesy-HerZindagi)
इसलिए आज हम आपको हिना खान के सबसे बेस्ट लुक वाली तस्वीरें शेयर करेंगे -
- हिना खान का एथनिक लुक
Loading image... (courtesy-Laughing Colours)
- हिना खान का कान फिल्म फेस्टिवल लुक -
Loading image... (courtesy-iDiva)
- हिना का ब्लैक ड्रेस लुक -
Loading image... (courtesy-TellyChakkar)