सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे बेस्ट लुक की...

A

| Updated on May 19, 2022 | Entertainment

सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे बेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर करें?

3 Answers
541 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on July 3, 2019

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहें जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के रहने वाले है उन्होंने अपनी पूरी पढाई दिल्ली के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बी. कॉम में की है | सिद्धार्थ भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है नका बॉलीवुड में कोई लिंक नहीं था फिर भी उसके बावजूद उन्होनें अपने दम पर अपना शानदार और दमदार करियर बनाया

Loading image...courtesy-Highlights India

सिद्धार्थ को बचपन से ही कला का बहुत शौक था और यही वजह है की उन्होनें बचपन से खुद को एक्टिंग और डांस में एक्टिव रखा था |




इतना ही नहीं बल्कि आपको बता दें की 16 साल की उम्र में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने स्टार प्लस के एक सीरियल धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इस सीरियल में सिद्धार्थ ने पृथ्वीराज चौहान के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी | टीवी के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग में भी अपना हाथ आज़माया।

Loading image...courtesy-Khas Khabar

यहाँ तक की 2007 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने Mr Gujarat का खिताब जीता।


आइए आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे बेस्ट लुक की तस्वीरें दिखातें है -

- सिद्धार्थ कपूर का हॉट लुक -

Loading image... courtesy-Hindustan Times
- सिद्धार्थ मल्होत्रा का एयरपोर्ट लुक -

Loading image...courtesy-India.com
- सिद्धार्थ कपूर का फॉर्मल लुक -

Loading image...courtesy-Bollywood Mantra
हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म का नाम जबरिया जोड़ी है जिसमें वह परिणीति चोपड़ा के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे |





0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 18, 2022

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16जनवरी 1985 को दिल्ली मे हुआ था, इनके पिता जी का नाम सुनील मल्होत्रा है, जो मर्चेंट नेवी मे कप्तान है, तथा उनकी माँ का नाम रिम्मा मल्होत्रा है, जो हाउसवाइफ है तथा एक भाई भी है जिसका नाम हर्षद मल्होत्रा है, जो बैंक मे जॉब करते है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीबुड मे बहुत ही फेमस एक्ट्रेस बन चुके है, इन्होने बॉलीबुड इंडस्ट्री मे 16वर्ष की उम्र मे एक धारावाहिक धरती का वीर योद्धा मे उन्होंने पृथ्वीराज चौहान के साथ अपने करियर की शुरुवात की थी। उसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फ़िल्म 2012 मे स्टूडेंट ऑफ़ दा ईयर वरुण धवन, आलिया भट्ट के साथ बनायीं उनकी यह फ़िल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयी। तब से लेकर आज तक बॉलीबुड मे सिद्धार्थ मल्होत्रा हर एक फिल्मे और उनके लुक के फेन्स दीवाने हो गए हो।

Loading image...

आज हम यहाँ पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुछ बेस्ट लुक की तस्वीरे शेयर करेंगे -

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 19, 2022

आइए आज यहां पर हम सिद्धार्थ मल्होत्रा की सबसे बेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा जी का जन्म 16 जनवरी सन 1985 में दिल्ली में हुआ था। जो अब बॉलीवुड के सबसे बेस्ट एक्टर बन चुके हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा जी के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है। तथा इनकी माता जी का नाम रीमा मल्होत्रा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय जाने-माने अभिनेता है। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। तथा उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 18 वर्ष की उम्र में कर दिया था।Loading image...

0 Comments