आपके सवाल के जवाब के तौर पर - जी हाँ कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए | चाहे वो आम जनता हो या कोई नेता अभिनेता कानून सभी के लिए एक ही होना चाहिए | कानून एक हो व्यवस्था एक ही होनी चाहिए |
जैसे के आज कल की ताज़ा खबरों के आधार पर ही देख लीजिये | सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गए | सलमान खान जिन्हे बॉलीवुड में "टाइगर " नाम से जाना जा रहा है | उनकी सजा की खबर सुनकर उनके फेन्स को काफी दुःख हुआ |
जोधपुर की कोर्ट ने 1998 में काले हिरन के शिकार के मामले में गुरुवार को सलमान खान को दोषी ठहराया था | और उन्हें 5 साल जेल की सजा सुना दी गई | उनकी सजा से उनके फेन्स बहुत दुखी है और कुछ लोग उनकी सजा पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कर रहे है | पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का पहले बयान आया तो अब उनके बाद पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सलमान की इस सजा पर अपनी राय रखी है |
शोएब अख्तर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा..." ये सुनकर बहुत बुरा लगा कि मेरे दोस्त सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई| लेकिन कानून अपना काम करता है और हमे भारत के सम्मानीय कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए | लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि उनके लिए ये सजा थोड़ी कड़ी है | मेरी उनके और उनके परिवार के प्रति बहुत सहानुभूति है | वह जल्द इस कठिन दौर से बाहर आएंगे |"