Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ajay Paswan

Physical Education Trainer | पोस्ट किया |


क्या क़ानून सबके लिए एक होना चाहिए चाहे वो कोई अभिनेता हो या आम इंसान,इस बारे में आपका क्या विचार है ?


2
0




System Engineer IBM | पोस्ट किया


आपके सवाल के जवाब के तौर पर - जी हाँ कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए | चाहे वो आम जनता हो या कोई नेता अभिनेता कानून सभी के लिए एक ही होना चाहिए | कानून एक हो व्यवस्था एक ही होनी चाहिए |

जैसे के आज कल की ताज़ा खबरों के आधार पर ही देख लीजिये | सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गए | सलमान खान जिन्हे बॉलीवुड में "टाइगर " नाम से जाना जा रहा है | उनकी सजा की खबर सुनकर उनके फेन्स को काफी दुःख हुआ |

जोधपुर की कोर्ट ने 1998 में काले हिरन के शिकार के मामले में गुरुवार को सलमान खान को दोषी ठहराया था | और उन्हें 5 साल जेल की सजा सुना दी गई | उनकी सजा से उनके फेन्स बहुत दुखी है और कुछ लोग उनकी सजा पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर कर रहे है | पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ का पहले बयान आया तो अब उनके बाद पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सलमान की इस सजा पर अपनी राय रखी है |

शोएब अख्तर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा..." ये सुनकर बहुत बुरा लगा कि मेरे दोस्त सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई| लेकिन कानून अपना काम करता है और हमे भारत के सम्मानीय कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए | लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि उनके लिए ये सजा थोड़ी कड़ी है | मेरी उनके और उनके परिवार के प्रति बहुत सहानुभूति है | वह जल्द इस कठिन दौर से बाहर आएंगे |"


Letsdiskuss


26
0

| पोस्ट किया


जैसा कि आप सभी जानते हैं कानून को न्याय करने के लिए बनाया गया है यदि किसी के साथ अत्याचार या अन्याय होता है तो कानून उसे न्याय दिलाता है ऐसे में आपको क्या लगता है कि कानून सभी के लिए एक होना चाहिए चाहे वह अभिनेता हो या फिर आम इंसान तो मैं आपको बता दूं कि जी हां कानून सभी के लिए एक समान होना चाहिए। क्योंकि आज के समय में अभिनेता लोग बड़े-बड़े अपराध करके कानून को पैसा खिलाकर खुद को बचा लेते हैं और जो गरीब लोग होते हैं वह बेकसूर होकर भी खुद को नहीं बचा पाते हैं।Letsdiskuss


1
0

Occupation | पोस्ट किया



जी हाँ बिल्कुल क़ानून सबके लिए एक होना चाहिए चाहे वो कोई अभिनेता हो या फिर कोई आम इंसान क्योकि वर्तमान समय मे अभिनेता जब कोई अपराध करते है तो वह क़ानून क़ो खरीद लेते है क्योंकि उनके पास पैसा है,लेकिन ये गलत है सबके लिए क़ानून बराबर होना चाहिए चाहे आम इंसान हो या फिर कोई अभिनेता हो। अगर कोई अभिनेता अपराध करता है तो उसे भी क़ानून की तरफ से सज़ा मिलनी चाहिए और कोई आम इंसान अपराध करे तो उसे भी क़ानून सज़ा दे।

Letsdiskuss


1
0

');