अब तक सीजन एक से ले कर बारह तक कौन कौन बना बिग बॉस विनर(Bigg Boss Winners List ) ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Home maker | पोस्ट किया |


अब तक सीजन एक से ले कर बारह तक कौन कौन बना बिग बॉस विनर(Bigg Boss Winners List ) ?


2
0




| पोस्ट किया


दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बिग बॉस के बारे में। कि अब तक सीजन 1 से लेकर बारह तक कौन-कौन बना बिग बॉस विनर। इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला टीवी शो है इसका पहला सीजन सोनी चैनल पर आया था। फिर इसे कलर्स चैनल ने खरीद लिया। बिग बॉस के विनर के नाम है -
• पहले सीजन की विनर - राहुल राय।
• दूसरे सीजन के विनर - आशुतोष।
• तीसरे सीजन के विनर - विंदू दारा सिंह।
• चौथे सीजन की विनर - स्वेता तिवारी।
• पांचवें सीजन की विनर - जूही परमार।
• छठवीं सीजन की विनर - उर्वशी ढोलकिया।
• सातवीं सीजन के विनर - गौहर खान।
• आठवीं सीजन के विनर - गौतम गुलाटी।
• नो वे सीजन के विनर - प्रिंस नरूला।
• दसवे सीजन के विनर - मनवीर गुर्जर।
• ग्यारहवे सीजन की विनर - शिल्पा शिंदे।
• बारहवे सीजन की विनर - दीपिका कक्कड़।

Letsdiskuss


1
0

Content writer | पोस्ट किया


बिग बॉस इंडियन टेलेविज़न का सबसे लोकप्रिय और विवादित रियलिटी शो है| इस साल बिग बॉस का 13वां सीज़न टेलीकास्ट किया जा रहा है| हर साल दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार रहता है, मगर बीतें कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गयी है | तो चलिए आज हम आपको अब तक के सभी सीज़न के विनर्स के बारें में बतातें हैं |

Letsdiskuss -indiatoday

राहुल रॉय( बिग बॉस 1)
राहुल रॉय (Rahul Roy) ने बिग बॉस का पहला सीज़न जीता था। कारोल ग्रैसियस (Carol Gracias) फर्स्ट रनरअप रहीं थी।


आशुतोष कौशिक (बिग बॉस 2)
बिग बॉस सीज़न 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था,इस सीज़न में आशुतोष कौशिक ने बाज़ी मारी। और राजा चौधरी और राहुल महाजन को मात देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।


विंदू दारा सिंह (बिग बॉस 3)
प्रवेश राणा और पूनम ढिल्लों को पछाड़ते हुए उन्होंने बिग बॉस 3 सीज़न का खिताब अपने नाम किया।


श्वेता तिवारी (बिग बॉस 4)
तीन सीज़न लड़को के जीतने के बाद इस सीज़न में किसी लड़की ने बाज़ी मारी और खली जैसे सितारे को पीछे छोड़कर ट्रॉफी जीती।


जूही परमार (बिग बॉस 5)
बिग बॉस के सीज़न 5 को संजय दत्त ने होस्ट किया। इस सीज़न की विनर हर घर की फेवरेट बहु कुमकुम यानी जूही परमार थी।


उर्वशी ढोलकिया (बिगबॉस 6)
सीज़न 6 को उर्वशी ढोलकिया ने जीता और सना खान और आश्का गोराडिया को पीछे छोड़ा।

गौहर खान (बिगबॉस 7 )
शो का ये सीज़न भी वूमेन पावर (women power) के नाम रहा। शो के विनर का खिताब गौहर खान ने अपने नाम किया|

गौतम गुलाटी (बिग बॉस 8)
गौतम गुलाटी बिग बॉस 8 के विजेता बने और हाल ही उन्होंने अपनी वेब सीरीज़ ऑपरेशन कोबरा से वेब में डेब्यू किया।


प्रिंस नरुला (बिगबॉस 9 )
Mtv के स्टार प्रिंस नरुला ने बिग बॉस सीज़न 9 अपने नाम किया। बिग बॉस से पहले उन्होंने रोडीज, स्प्लिट्सविला शो भी जीता था।


मनवीर गुर्जर (बिग बॉस 10)
शो में सेलिब्रिटी के साथ कॉमनर्स (commeners) को जगह दी गई, शो के विजेता नोएडा के मनवीर गुर्जर बने, जो एक कॉमनर थे।


शिल्पा शिंदे (बिग बॉस 11)
18 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर बनी। इस शो ने अब तक सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी बटोरी थी |


दीपिका कक्कर इब्राहिम (बिग बॉस 12)
दीपिका कक्कर इब्राहिम ने बिग बॉस का 12वां सीज़न जीता| शो के फर्स्ट रनरअप एस श्रीसंत थे|




1
0

| पोस्ट किया


बिग बॉस टीवी सीरियल चैनल का नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा जिसे सोनी टीवी पर देखा जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब तक बिग बॉस में सीजन 1 से लेकर 12 तक में कौन कौन विजेता हो चुका है । नहीं जानते होंगे तो आज हम आपको यहां पर इसकी जानकारी देंगे।

सीजन 1 के विजेता राहुल रॉय

सीजन 2 के विजेता आशुतोष

सीजन 3 के विजेता बिंदु दारा सिंह

सीजन 4 के विजेता श्वेता तिवारी

सीजन 5 के विजेता जूही परमार

सीजन 6 के विजेता उर्वशी ढोलकिया

सीजन 7 के विजेता गौहर खान

सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी

सीजन 9 के विजेता प्रिंस नरूला

सीजन 10 के विजेता मनवीर गुर्जर

सीजन 11 के विजेता शिल्पा शिंदे

सीजन 12 के विजेता दीपिका कक्कड़ है।Letsdiskuss


0
0

');