Blogger | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
कभी कभी हमें अपने टीवी स्क्रीन पर कुछ रैंडम नंबर देखने को मिलते हैं. कभी कभी ऐसा भी लगता है कि ये नंबर बीच में आकर हमारे मूवी या सीरियल को डिस्टर्ब कर रहे हैं. ये नंबर खुद ही आता है और खुद ही कुद समय में गायब भी हो जाता है.
आपके दिमाग में इसको लेकर कौतूहल भी होता होगा कि आखिर ये नंबर क्या होते हैं. आपकी इस जिज्ञासा का समाधान हम कर देते हैं.
सबसे पहले तो हम बता दें कि ये नंबर अलग अलग केबल उपभोक्ताओं के लिए अलग अलग होता है. यूनिक नंबर बताने की वजह होती है कि कई केबल उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन के माध्यम से किसी लाइव मैच या कार्यक्रम वगैरह का यूट्यूब या अन्य किसी वेबसाईट पर लाइव प्रसारण करने लगते हैं या इन्हें डाउनलोड कर इन्हें अपलोड कर देते हैं. ऐसा करना कानूनन जुर्म है और यह पाइरेसी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है.
इस तरह से जब कोई इन कार्यक्रमों को रिकॉर्ड करता है तो ये नंबर भी साथ साथ रिकॉर्ड हो जाता है. इसे देखकर कार्यक्रम को अवैध रुप से प्रसारित करने या डाउनलोड कर अपलोड करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है क्योंकि कार्यक्रम का मालिक इन नंबरों के आधार पर यह जान सकता है कि किस केबल उपभोक्ता ने पाइरेसी के नियमों का उल्लंघन किया है.
0 टिप्पणी