सोनचिड़िया फिल्म ने दर्शकों को कितना लुभा...

J

| Updated on March 1, 2019 | Entertainment

सोनचिड़िया फिल्म ने दर्शकों को कितना लुभाया ?

1 Answers
462 views
K

@komalverma6596 | Posted on March 1, 2019

अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म सोनचिड़िया में आपको सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर के अलावा मनोज वाजपेयी,आशुतोष राणा,रणवीर शौरी जैसे दिग्गज कलाकार भी देखने को मिलेंगे | अभिषेक चौबे ने अपने स्टाइल में इस फिल्म को बनाते हुए भरपूर मात्रा में ड्रामा ,एक्शन,और क्राइम ड़ाला है |


Loading image...
(courtesy -DNA India )

मध्य प्रदेश के बीहड़ में बनी इस फिल्म में भगवान में विश्वास रखने वाले डाकुओं की कहानी को दिखाया गया है,जिन्हें चंबल में बागी कहा जाता है | जो अपने जीने की वजह ढूंढते हैं, अपने वजूद पर सवाल करते हैं। फिल्म को काफी रिएलिस्टिक तरीके से शूट किया गया है जो हमें चंबल की निर्दयी दुनिया को करीब से जानने का मौका देती है |
Loading image...(courtesy -Wikipedia )

अगर कहानी से हट कर फिल्म के किरदारों के अभिनय की बात करें तो यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के जीवन की अब तक सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में से एक मानी जायेंगी | सुशांत ने डायलॉग डिलीवरी से लेकर हर अदाकारी में जान ड़ाल दी है | वही दूसरी तरफ मनोज बाजपेयी डाकू मानसिंह की भूमिका में नज़र आएं और भूमि पेडनेकर ने भी बे झिझक अपना किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया है |

Loading image... (courtesy -DNA India )
फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है की इसमें खूब लड़ाई झगड़ा दिखया गया है लेकिन उसके बाद भी फिल्म अपराध पर बेस्ड नहीं है बल्कि अपराध करने के बाद अपराधियों के हालात की कहानी है। फिल्म में जाति प्रथा, लिंग भेद और अंधविश्वास को दिखाया गया है , इसके अलावा आपको फिल्म में न्याय और बदला में अंतर भी देखने को मिलेगा |




0 Comments