Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया | खेल
Mechanical engineer | पोस्ट किया
भारतीय क्रिकेट टीम अभी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इस समय भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टीम को सफलताओ की सीढ़ी पर ले जा रहे है| अगर हम देखते है तो जब से विराट कोहली भारतीये टीम के कप्तान बने है तब से ही वे युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहे है और ये युवा खिलाडी भी कप्तान का बखूबी साथ दे रहे है और इस समय टीम के लगभग सभी खिलाडी खूब मेहनत करता है और अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देते है|
विराट कोहली की कप्तानी में ही टीम इंडिया एकदिवसीये सूची में पहले स्थान पर आयी है और टीम ले लगातार ९ सीरीज अपने नाम की है और हम भी यही चाहेंगे की भारतीय टीम इसी तरह का प्रदर्शन करती रहे और २०१९ को विश्व कप भी जीते|
0 टिप्पणी