Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aanya Singh

| पोस्ट किया | शिक्षा


बताओ वह कौन सी चीज है जिसे बांटने पर वह और बढ़ती है?


32
0




| पोस्ट किया


आन्या जी आज आपने बहुत ही जबरदस्त पहेली पूछी है। जिसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद हमें इस पहेली का उत्तर मिल पाया है। तो चलिए हम आपको इस पहेली का उत्तर बताते हैं। आन्या जी आपकी पहली है कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे बांटने पर वह और बढ़ती है। तो मैं आपको बता दूं कि ज्ञान,विद्या और अनुभव ऐसी वस्तु है। जिसको जितना बांटा जाता है उतनी ही इसमें वृद्धि होती है। और यदि इनका विस्तार न किया जाए या उपयोग न किया जाए तो यह धीरे-धीरे शून्य हो जाती है। इसलिए आप हमेशा ज्ञान, विद्या और अपना अनुभव लोगों के साथ बांटते रहिए।

मैंने देखा है कि इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना ज्ञान किसी के साथ बांटना नहीं चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यदि वह अपना ज्ञान और अनुभव लोगों के साथ साझा करेंगे तो उनका ज्ञान और अनुभव कम हो जाएगा तो मैं बता दूं कि आपकी सोच बिल्कुल गलत है। बल्कि यदि आप इसे जितना अधिक लोगों के साथ बनते हैं तो आपका ज्ञान दिन प्रतिदिन और अधिक बढ़ता जाएगा।

आपने देखा होगा कि जब ऋषि मुनि लोग का जमाना हुआ करता था तो वे लोग बहुत ही ज्यादा ज्ञानी और अनुभवी हुआ करते थे इसकी मुख्य वजह यह थी कि ऋषि मुनि हमेशा दूसरों को अपना ज्ञान और अनुभव बांटा करते थे। और हां एक सबसे जरूरी बात यह है कि हमें कभी भी अपने ज्ञान और अनुभव का घमंड नहीं करना चाहिए। क्योंकि जो व्यक्ति अपने ज्ञान का घमंड करता है तो एक दिन उसे व्यक्ति के पास ज्ञान नहीं रह पाता यानी की ज्ञान का घमंड करने पर माता सरस्वती नाराज हो जाती है। और आपकी बुद्धि को भ्रष्ट भी कर सकते हैं।

Letsdiskuss


15
0

');