साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन , जिनका नाम ही उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है । तेलगु फिल्म के स्टाइलिश सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का आज जन्म दिन है । साउथ की फिल्म में अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश हीरो ही कहा जाता है ।
अल्लू अर्जुन के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं ।
- अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ ।
- अल्लू अर्जुन तीन भाई है , एक अल्लू सिरिश और अल्लू वेंकटेश ।
- साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार कहलाने वाले चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के चाचा हैं और रामचरण इनके चचेरे भाई हैं ।
- अल्लू अर्जुन ने "गंगोत्री " नाम की फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की ।
- अल्लू अर्जुन के करियर का एक महत्वपूर्ण बदलाव उसकी फिल्म आर्य के साथ हुआ और इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट तेलगु अभिनेता का अवार्ड भी मिला ।
Loading image... (Courtesy : India TV )
- अल्लू अर्जुन साउथ के बेस्ट एक्शन हीरो हैं और यह एक फिल्म के 14 से 15 करोड़ रूपए लेते हैं ।
- अल्लू अर्जुन को 5 फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और 2 नंदी अवार्ड्स भी मिले हैं ।
- अल्लू अर्जुन एक बेहतर अभिनेता के साथ-साथ अच्छे डांसर भी हैं ।
Loading image...
- अल्लू अर्जुन की कुछ बेतरीन फिल्में -
- आर्य
- आर्य 2
- DJ
- बद्रीनाथ
- यवधू
- डेंजरस खिलाड़ी
Loading image... (Courtesy : baltana )