Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बारे में कुछ बातें बताएं ?


12
0




| पोस्ट किया


आप साउथ की सबसे स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बारे में जानना चाहते हैं चलिए हम आपको इनके बारे में कुछ बताते हैं।

अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल सन 1982 को मद्रास के एक तमिल परिवार में हुआ था।

आलू अर्जुन जी की शादी स्नेहा रेड्डी से हुई है उन्हें पहली बार मे ही स्नेहा रेड्डी से प्यार हो गया था।

अल्लू अर्जुन की बेहतरीन फिल्मे है, dj, आर्य, बद्रीनाथ, डेंजरस खिलाड़ी।

अल्लू अर्जुन एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे डांसर भी है।

अल्लू अर्जुन एक फिल्म का 14 से 15 करोड़ लेते हैं।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


दोस्तों साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज कौन नहीं जानता है लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बारे में कुछ बातें बताएंगे। अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। अल्लू अर्जुन के पिता साउथ इंडस्ट्री के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर थे। अल्लू अर्जुन ने अभी तक बहुत सी मूवी बनाई है ।और अल्लू अर्जुन के द्वारा बनाई गई पुष्पा मूवी ने साउथ इंडस्ट्री में बहुत कमाई की है।

Letsdiskuss


6
0

| पोस्ट किया


हम आपको साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बारे में कुछ बातें बताएंगे -

•अल्लू अर्जुन का जन्मसर्वप्रथम 8 अप्रैल 1983 क़ो चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था तथा उनके पिता का नाम अल्लू अरविन्द है, अरविन्द एक फिल्म के प्रोड्यूसर भी रह चुके है। अल्लू अर्जुन के दादा जी अल्लू रामालिंगैया फिल्म कॉमेडियन थे।

•अल्लू अर्जुन स्नेहा रेड्डी से ज़ब पहली बार मिले तो उन्हें उनसे प्यार हो गया था और दोनों एक -दूसरे क़ो डेट कर रहे थे और फिर 6 मार्च 2011 को अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी ने शादी कर ली है,शादी के कुछ सालो बाद स्नेहा रेड्डी ने दो बच्चे अयान और पुत्री अर्हा क़ो जन्म दिया है।Letsdiskuss


6
0

Content Writer | पोस्ट किया


साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन , जिनका नाम ही उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है । तेलगु फिल्म के स्टाइलिश सुपर स्टार अल्लू अर्जुन का आज जन्म दिन है । साउथ की फिल्म में अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश हीरो ही कहा जाता है ।


अल्लू अर्जुन के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं ।


- अल्लू अर्जुन का जन्म 8 अप्रैल 1983 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ ।
- अल्लू अर्जुन तीन भाई है , एक अल्लू सिरिश और अल्लू वेंकटेश ।
- साउथ इंडस्ट्री के मेगा स्टार कहलाने वाले चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के चाचा हैं और रामचरण इनके चचेरे भाई हैं ।
- अल्लू अर्जुन ने "गंगोत्री " नाम की फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की ।
- अल्लू अर्जुन के करियर का एक महत्वपूर्ण बदलाव उसकी फिल्म आर्य के साथ हुआ और इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट तेलगु अभिनेता का अवार्ड भी मिला ।

Letsdiskuss (Courtesy : India TV )

- अल्लू अर्जुन साउथ के बेस्ट एक्शन हीरो हैं और यह एक फिल्म के 14 से 15 करोड़ रूपए लेते हैं ।
- अल्लू अर्जुन को 5 फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और 2 नंदी अवार्ड्स भी मिले हैं ।
- अल्लू अर्जुन एक बेहतर अभिनेता के साथ-साथ अच्छे डांसर भी हैं ।


- अल्लू अर्जुन की कुछ बेतरीन फिल्में -
- आर्य
- आर्य 2
- DJ
- बद्रीनाथ
- यवधू
- डेंजरस खिलाड़ी

(Courtesy : baltana )



6
0

');